देश के खुदरा बाजार के किसी भी कंज्यूमर प्रॉडक्ट से सबसे ज्यादा कमाई करने वाला शख्स 94 साल का एक वृद्ध है. हैरानी की बात है उन्होंने 5वीं में ही पढ़ाई छोड़ दी थी. हम सब उन्हें MDH मसालों वाले दादाजी के नाम से जानते हैं.
MDH के सीईओ धर्मपाल गुलाटी की कमाई पिछले वित्त वर्ष में 21 करोड़ से अधिक रही. ये गोदरेज कंज्यूमर के आदी गोदरेज और विवेक गंभीर, हिंदुस्तान यूनिलीवर के संजीव मेहता और आईटीसी के वाईसी देवेश्वर की सालाना तनख्वाह से भी ज्यादा है.
उनकी कंपनी महाशियां दी हट्टी (MDH) ने रेवेन्यू में 15% की बढ़ोत्तरी के साथ 924 करोड़ का व्यापार किया, जिसमें कंपनी ने शुद्ध रूप से 213 करोड़ की कमाई की.
MDH की दुबई और लंदन में भी ऑफिस हैं और ये कंपनी लगभग 100 देशों को अपने मसाले निर्यात करती है. पूरा कारोबार गुलाटी के बेटे-बेटियां देखते हैं.
वहीं भारत में प्राइवेट कंपनियों के कई सीईओ हैं, जिन्होंने 2015-2016 वित्त वर्ष में कंपनी के प्रॉफिट को डबल तो किया ही है साथ ही उनकी सैलरी में भी अच्छी-खासी बढ़ोत्तरी हुई है. ये रहे कुछ ऐसे ही भारतीय सीईओ की लिस्ट:
ए. एम. नाईक, लार्सन एंड टूब्रो (66.14 करोड़): नाईक प्राईवेट सेक्टर में सबसे अधिक भुगतान किए जाने वाले सीईओ में सबसे ऊपर हैं. पिछले वित्त वर्ष में उन्होंने 66.14 करोड़ का भुगतान लिया. एल&टी के अलावा नाईक आईआईएम-अहमदाबाद के चेयरमैन भी हैं.
विशाल सिक्का, इन्फोसिस (48.73 करोड़): विशाल सिक्का की सैलरी है 5.6 करोड़, जो इस वित्त वर्ष में वैरिएबल पे और बोनस मिलाकर कुल हुआ 48.73 करोड़. सिक्का को अगले वित्त वर्ष 2016-2017 में सैलरी में 50% हाईक भी मिलने वाली है.
देशबन्धु गुप्ता, ल्यूपिन लिमिटेड (44.8 करोड़): मल्टीनेशनल फार्मास्यूटिकल्स कंपनी ल्यूपिन लिमिटेड के फाउंडर और सीईओ देशबन्धु गुप्ता की सैलरी इस वित्तीय वर्ष में 44.8 करोड़ रही. इसके साथ ही अपनी 7.2 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ वो फोर्ब्स के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में 254वें नंबर पर हैं.
एन. चंद्रशेखरन, टीसीएस (25.6 करोड़): एन. चंद्रशेखरन टाटा ग्रुप के सबसे युवा सीईओ में से एक हैं. उनकी सैलरी इस फिस्कल ईयर में 25.6 करोड़ रही. वो अभी हाल ही में टाटा ग्रुप के चेयरमैन चुन लिए गए हैं.
राहुल बजाज, बजाज ग्रुप (22.32 करोड़): इनकी इस फिस्कल ईयर में सैलरी रही 22.32 करोड़. बजाज अपनी 2.4 बिलियन डॉलर की कुल संपत्ति के साथ दुनिया के कुछ अमीर लोगों की लिस्ट में शामिल हैं.
योगेश चंदेर देवेश्वर, आईटीसी (15.15 करोड़): चंदेश्वर को हॉर्वर्ड बिजनेस रिव्यू ने बेस्ट परफॉर्मिंग सीईओ का खिताब दिया था. उन्हें 2011 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया.
संजीव मेहता, हिंदुस्तान यूनिलीवर (13.78 करोड़): हिंदुस्तान यूनिलीवर के एमडी और सीईओ संजीव मेहता ने पिछले वित्त वर्ष में 13.87 करोड़ का पारिश्रमिक लिया.
अबिदाली नीमूचवाला, विप्रो (11.96 करोड़): नीमूचवाला ने 23 साल तक टाटा कंसल्टेंसी में रहने के बाद 2016 में विप्रो के अध्यक्ष और सीईओ के रूप में अधिभार ग्रहण किया. उनकी इस फिस्कल ईयर में कुल सैलरी 11.96 करोड़ रही.
गोपाल विट्ठल, भारती एयरटेल (10.4 करोड़): गोपाल विट्ठल ने 2013 में भारती एयरटेल के सीईओ पद की जिम्मेदारी संभाली थी. उन्होंने पिछले वित्त वर्ष में 10.4 करोड़ का पारिश्रमिक लिया.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.