live
S M L

बहनजी का बर्थडे केक पाने के लिए समर्थकों में मची लूट, देखें वीडियो

अमरोहा में मायावती के जन्मदिन कार्यक्रम में उनके समर्थकों और बीएसपी कार्यकर्ताओं में केक हासिल के लिए लूटपाट मच गई

Updated On: Jan 15, 2019 04:54 PM IST

FP Staff

0
बहनजी का बर्थडे केक पाने के लिए समर्थकों में मची लूट, देखें वीडियो

बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती आज यानी 15 जनवरी को अपना 63वां जन्मदिन मना रही हैं. बहनजी का बर्थडे लखनऊ से लेकर यूपी में अन्य कई जगहों पर उनके समर्थक और पार्टी के कार्यकर्ता धूमधाम और पूरे उत्साह से मना रहे हैं.

मगर अमरोहा से उनके जन्मदिन कार्यक्रम की आई तस्वीरों ने सबको हैरान और शर्मसार कर दिया. मायावती के जन्मदिन कार्यक्रम के लिए यहां पिरामड के आकार का बड़ा सा केक लाया गया था. जिले के बीएसपी नेताओं ने केक काटकर मायावती को उनके जन्मदिन की बधाई दी. मगर इसके फौरन बाद सैकड़ों लोग केक पर टूट पडे़े.

जिस दौरान की यह घटना है वहां मौजूद लोगों ने मोबाइल से इसका वीडियो बना लिया. केक लूटने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 32 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में बीएसपी समर्थक केक पर टूट पड़ते हैं और देखते ही देखते वहां लूट मच जाती है.

बीएसपी के झंडे जैसे नीले रंग का यह बर्थडे केक चंद सेकेंडों में तहस-नहस हो गया. अफरा-तफरी के माहौल में जिसके हाथ जो लगा वो उसे लेकर किनारे हो गया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi