live
S M L

गर्भवती महिलाओं को मिलेगी अब 26 हफ्ते की मैटरनिटी लीव

सरकार ने गर्भवती महिलाओं की मैटरनिटी लीव को 12 हफ्टे से बढ़ाकर 26 हफ्ते कर दी है

Updated On: Mar 09, 2017 09:36 PM IST

FP Staff

0
गर्भवती महिलाओं को मिलेगी अब 26 हफ्ते की मैटरनिटी लीव

मां और बच्चे के बेहतर विकास के लिए सरकार ने गर्भवती महिलाओं की मैटरनिटी लीव को 12 हफ्टे से बढ़ाकर 26 हफ्ते कर दी है. मैटरनिटी लीव के बिल को लोकसभा ने पास कर दिया है.

केंद्रीय श्रम मंत्री बंडारु दत्तात्रेय ने लोकसभा में बिल पेश करने के समय कहा, 'गर्भावस्था में महिलाओं की सुरक्षा बेहद गंभीर मसला है.'

इस बिल के पास होने पर महिलाओं को मैटरनिटी लीव के खत्म होने पर 'घर से काम' करने की सुविधा भी मिलेगी. साथ ही 50 या उससे अधिक कर्मचारियों वाली कंपनियों में क्रेच की सुविधा देना कंप्लसरी हो जाएगा.

इतना ही नहीं, संशोधन बिल पास होने के बाद महिलाओं कर्मचारियों को काम के बीच चार बार क्रेच में जाने की अनुमति देना भी जरूरी होगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi