सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू ने फेसबुक पोस्ट के जरिए अदालत से एक पाकिस्तानी नागरिक की मदद करने की अपील की है. रविवार को लिखे अपने पोस्ट में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से इस पोस्ट को याचिका के रूप पर देखने की अपील की. उन्होंने कहा कि वो फिलहाल देश से बाहर हैं इसलिए फेसबुक के जरिए ही इस बारे में याचिका दाखिल कर सकते हैं.
अपने पोस्ट में काटजू ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगई से अपील की है कि इंसानियत के नाते बीमार पाकिस्तानी नागरिक की सहायता की जाए.
क्या है पूरा मामला?
काटजू ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा कि अलीम जुनेजो नाम के पाकिस्तानी नागरिक की तबीयत बहुत खराब है. उसका लंग ट्रांसप्लांट होना बहुत जरूरी है. यह ट्रीटमेंट वैसे तो बहुत मंहगा है लेकिन भारत में इसका इलाज और जगहों की तुलना में कम महंगा है. उसकी (अलीम जुनेजो) पत्नी मरिया अब्दुल्लाह ने इलाज के लिए किसी तरह पैसे इकट्ठे कर लिए हैं और चेन्नई का अस्पताल भी पीड़ित का इलाज करने के लिए राजी हो गया है. मगर भारत सरकार ने उसे मेडिकल वीजा देने से इनकार कर दिया है.
काटजू ने कहा कि मरिया ने पहली बार 1 जून, 2018 को मेडिकल वीजा के लिए अप्लाई किया था. भारत सरकार के इनकार करने के बाद भी कई बार उसने निवेदन किया.
काटजू ने कहा कि भारतीय संविधान का आर्टिकल 21 जीने के अधिकार (Right to life) की बात करता है, जो केवल भारतीयों तक सीमित नहीं है बल्कि सभी लोगों के लिए यह लागू होता है. उन्होंने कहा कि वो नागरिक भले ही भारत का न हो लेकिन एक इंसान है, इसलिए उसे भी आर्टिकल 21 का लाभ मिलना चाहिए.
अपनी पोस्ट में पूर्व जज ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि वो इस मामले में विदेश मंत्रालय और भारत सरकार को इंसानियत रुख अपनाने की सलाह देते हुए मेडिकल वीजा जारी करने का आदेश दे. उन्होंने कहा कि यह जिंदगी और मौत का सवाल है और इस पर जल्द फैसला लिया जाना चाहिए.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.