दिल्ली के शालीमार बाग स्थित मैक्स अस्पताल द्वारा नवजात बच्चे को मृत बताए जाने के बाद हुई कार्रवाई में सरकार ने अस्पताल का लाइसेंस कैंसल कर दिया था. अब इस आदेश पर स्टे आने और एक बार फिर अस्पताल चालू होने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी सवाल उठाए हैं. तिवारी ने ट्वीट कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सांठगांठ करने के आरोप लगाए हैं.
जो शंका थी फिर वही हुआ,पर मुझे कोई आश्चर्य नहीं कयुँकि केजरीवाल सरकार का यही चरित्र है ... @msisodia ‘s Financial Commissioner has reinstated Max Hospital..
सवाल - किने दी डील होई मालिक @ArvindKejriwalइसको कहते हैं जमीर बेचना !! pic.twitter.com/uXZsrqDks0
— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) December 20, 2017
तिवारी ने ट्वीट कर अरविंद केजरीवाल से पूछा है कि कितने की डील हुई मालिक? साथ ही उन्होंने कहा कि जिस चीज की शंका थी वही हुआ लेकिन उन्हें कोई आश्चर्य नहीं क्योंकि दिल्ली सरकार का यही चरित्र है. उन्होंने बताया कि मनीष सिसोदिया के मंत्रालय वाले फाइनेंस कमिश्नर ने लाइसेंस रद्द करने के फैसले पर स्टे लगा दिया है.
अस्पताल ने जिंदा नवजात को किया था मृत घोषित
बता दें कि मैक्स अस्पताल के लाइसेंस रद्द पर रोक के बाद बुधवार से कामकाज शुरू हो गया है. इस अस्पताल द्वारा जिंदा बच्चे को मृत घोषित करने के मामले के तूल पकड़ने के बाद अस्पताल का लाइसेंस रद्द किया गया था. हालांकि दोबारा कामकाज शुरू होने पर अस्पताल का कहना है कि वित्त आयुक्त अदालत द्वारा मंगलवार को दिल्ली सरकार के 8 दिसंबर के आदेश पर रोक लगाने के बाद अस्पताल ने कामकाज करना शुरू कर दिया है.
अस्पताल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, हम अपने सभी मरीजों को गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने और समाज के आर्थिक रूप से कमजोर तबकों के लिए निशुल्क इलाज सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता पर पूरा ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.
अस्पताल ने अपीलीय प्राधिकरण से लाइसेंस रद्द से रोक हटाने की अपील की थी. दिल्ली सरकार ने आठ दिसंबर को 250 बिस्तरों वाले मैक्स अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर दिया था. सरकार ने यह कदम चिकित्सकों द्वारा 30 नवंबर को जिंदा नवजात को मृत बताने के मामले के उजागर होने के बाद उठाया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.