live
S M L

जब पर्रिकर की आखिरी झलक पाने पणजी की सड़कों पर उमड़ा जन सैलाब

प्रदेश बीजेपी के एक प्रवक्ता ने बताया कि पर्रिकर का अंतिम संस्कार यहां मिरामार बीच पर सोमवार को शाम पांच बजे किया जाएगा

Updated On: Mar 18, 2019 12:20 PM IST

Bhasha

0
जब पर्रिकर की आखिरी झलक पाने पणजी की सड़कों पर उमड़ा जन सैलाब

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के अंतिम दर्शन करने के लिए गोवा की राजधानी पणजी की सड़कों पर सोमवार को हजारों की संख्या में लोग उमड़ पड़े. पर्रिकर का पार्थिव शरीर यहां बीजेपी कार्यालय में लाया गया ताकि पार्टी कार्यकर्ता उन्हें अंतिम विदाई दे सकें. पर्रिकर का पैनक्रिएटिक कैंसर कारण रविवार शाम को निधन हो गया था.

इसके बाद उनका पार्थिव शरीर बीजेपी कार्यालय से करीब तीन किलोमीटर दूर कला अकादमी ले जाया जाएगा जहां लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकेंगे. तिरंगे में लिपटा पर्रिकर का पार्थिव शरीर जब बीजेपी कार्यालय में लाया गया तो वहां मातम छा गया और उनके सैकड़ों समर्थकों की आंखें नम हो गईं.

मुख्यमंत्री का पार्थिव शरीर लेकर आ रहे ट्रक ने पणजी के डोना पौला में उनके निजी आवास से पांच किलोमीटर की दूरी तय की. इस छोटे से तटीय राज्य से देश के रक्षा मंत्री बने पर्रिकर के पार्थिव शरीर के दर्शन करने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.

राजधानी के केंद्र में बीजेपी कार्यालय के आसपास का इलाका लोगों से भर गया जहां वे पर्रिकर को अंतिम विदाई देने पहुंचे. राज्य के चार बार मुख्यमंत्री रहे पर्रिकर का रविवार शाम को निधन हो गया था. वह पिछले साल फरवरी से पैनक्रिएटिक कैंसर से जूझ रहे थे. आईआईटी से ग्रैजुएट पर्रिकर ने दो दशक से अधिक समय तक राज्य में पणजी  विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया. पर्रिकर की अंतिम यात्रा शाम चार बजे के बाद शुरू होगी.

प्रदेश बीजेपी के एक प्रवक्ता ने बताया कि पर्रिकर का अंतिम संस्कार यहां मिरामार बीच पर सोमवार को शाम पांच बजे किया जाएगा. मिरामार बीच पर गोवा के पहले मुख्यमंत्री दयानंद बंडोदकर का भी स्मारक है.

गृह मंत्रालय के अनुसार पर्रिकर का पूर्ण सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. केंद्र सरकार ने सोमवार को राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi