live
S M L

पर्रिकर का मिरामार बीच पर सैन्य एवं राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का सोमवार को पूर्ण सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा

| March 18, 2019, 11:40 AM IST

Bhasha

0

हाइलाइट

Mar 18, 2019

  • 11:44(IST)

    मनोहर पर्रिकर को अंतिम विदाई देने के लिए पणजी स्थित बीजेपी दफ्तर में भारी संख्या में लोग जुट रहे हैं

  • 11:43(IST)
  • 11:42(IST)

    मनोहर पर्रिकर का पार्थिव शरीर पणजी स्थित बीजेपी दफ्तर लाया गया. उनको श्रद्धांजलि देने के लिए पीएम मोदी थोड़ी देर में गोवा रवाना होंगे.

पर्रिकर का मिरामार बीच पर सैन्य एवं राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का सोमवार को पूर्ण सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. गृह मंत्रालय ने यह जानकारी दी. रक्षा मंत्री रह चुके पर्रिकर (63) का पणजी के पास दोना पावला स्थित उनके निजी आवास पर रविवार को निधन हो गया. वह पिछले साल फरवरी से ही पैनक्रिएटिक कैंसर से जूझ रहे थे.

गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव एस के शाही ने रविवार के जारी एक आदेश में कहा कि रक्षा मंत्रालय से पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की व्यवस्था करने का अनुरोध किया गया है. शाही ने एक परिपत्र (सर्कुलर) में कहा, 'सरकार ने फैसला लिया है कि दिवंगत हस्ती का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.' प्रदेश बीजेपी के एक प्रवक्ता ने बताया कि पर्रिकर का अंतिम संस्कार यहां मिरामार बीच पर सोमवार को शाम पांच बजे किया जाएगा. मिरामार बीच पर गोवा के पहले मुख्यमंत्री दयानंद बंडोदकर का भी स्मारक है.

रविवार शाम को पर्रिकर के निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर रात को उनके आवास पर ही रखा गया. उनका पार्थिव शरीर सोमवार सुबह बीजेपी कार्यालय लाया गया, जहां पार्थिव शरीर एक घंटे तक रखा जाएगा. इसके बाद अंतिम यात्रा से पहले लोगों के दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को कला अकादमी ले जाया जाएगा.' केंद्र सरकार ने सोमवार को राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. देशभर में राष्ट्र ध्वज आधा झुका रहेगा.

0

अन्य बड़ी खबरें

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi