गोवा के मुख्यमंत्री और देश के पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को सोमवार को फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया. अग्नाश्य संबंधी बीमारी के इलाज के बाद 11 दिन पहले ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई थी.
Hon’ble Chief Minister @manoharparrikar will be travelling to Mumbai today for further medical checkup and based on doctor’s advice may travel overseas for further treatment.
— CMO Goa (@goacm) March 5, 2018
महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता चन्द्रकांत पाटिल ने बताया कि पर्रिकर को उनके आगे के इलाज के लिए लीलावती अस्पताल में फिर से भर्ती कराया गया है.
इससे पहले दिन में पणजी से यहां के लिए रवाना हुए पर्रिकर (62) ने एक वीडियो संदेश में लोगों से उनके स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करने की अपील की थी.
Message to the people from Chief Minister @manoharparrikar pic.twitter.com/atJNdi5SqH
— CMO Goa (@goacm) March 5, 2018
पर्रिकर ने संदेश में कहा कि मैं आप सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं. पिछले 15 दिन में आप लोगों ने मेरे लिए प्रार्थना की. आपने मुझे आशीर्वाद दिया , जिसके कारण मैं ठीक हुआ और पूरी तरह से ठीक होने के लिए मैं विदेश जा सकता हूं.
मुंबई रवाना होने से पहले की अधिकारियों और मंत्रियों के साथ बैठक
मुंबई रवाना होने से पहले पर्रिकर ने गोवा के डोना पावला स्थित अपने निजी आवास पर अपनी सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक की और एक कैबिनेट सलाहकार समिति का गठन किया जो उनकी अनुपस्थिति में प्रशासनिक निर्णय लेगी.
पर्रिकर ने गोवा से रवाना होने से पहले राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से भी मुलाकात की.
मुख्यमंत्री कार्यालय ने यहां एक बयान में कहा था कि सोमवार को मुख्यमंत्री आगे की स्वास्थ्य जांच के लिए मुंबई जा रहे हैं और डॉक्टरों के परामर्श पर आगे के उपचार के लिए विदेश भी जा सकते हैं.
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि पर्रिकर का मुंबई के लीलावती अस्पताल में इलाज होगा जहां उन्हें पिछले महीने भी भर्ती कराया गया था. उनको मंगलवार शाम को इलाज के लिए अमेरिका जाने की संभावना है.
अस्पताल से छुट्टी मिलने के दिन ही पेश किया था राज्य का बजट
मुख्यमंत्री को 15 फरवरी को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका अग्नाश्य संबंधी बीमारी का उपचार हुआ था. 22 फरवरी को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी. उसी दिन उन्होंने राज्य का बजट पेश किया था और संक्षिप्त भाषण दिया था.
शरीर में पानी की कमी की शिकायत के बाद मुख्यमंत्री को 25 फरवरी को गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एक मार्च को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी.
आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि गोवा मेडिकल कालेज एवं अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पर्रिकर ने अपने घर से ही काम करना और फाइलें निपटाना शुरू कर दिया था. उन्हें मेडिकल जांच का परामर्श दिया गया था जिसके लिए वह मुंबई रवाना हुए.
मुंबई जाने से पहले पर्रिकर ने वरिष्ठ मंत्रियों, बीजेपी के फ्रांसिस डिसूजा और गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के विजय सरदेसाई सहित अन्य से मुलाकात की.
अस्पताल जाने से पहले कैबिनेट सलाहकार समिति गठित
सरदेसाई ने बताया कि मुख्यमंत्री ने एक कैबिनेट सलाहकार समिति गठित की जो वित्तीय मामलों सहित विभिन्न मुद्दों पर राज्य प्रशासन को परामर्श देगी. समिति में वह (सरदेसाई), महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (एमजीपी) के सुदीन धवलीकर और डिसूजा शामिल हैं.
एमजीपी और जीएफपी गोवा की बीजेपी नीत सरकार का हिस्सा हैं. धवलीकर मुख्यमंत्री के साथ बैठक में शामिल नहीं हो सके क्योंकि वह खनन उद्योग में संकट के मुद्दे पर सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए नई दिल्ली में हैं.
Chief Secretary, Dharmendra Sharma and Principal Secretary to CM P. Krishnamurthy were called today and instructed on urgent and other important matters by Chief Minister @manoharparrikar. pic.twitter.com/xoUMIbCnTK
— CMO Goa (@goacm) March 5, 2018
मुख्यमंत्री कार्यालय ने पुष्टि की कि राज्य से रवाना होने से पहले, पर्रिकर ने मुख्य सचिव धर्मेंद्र शर्मा तथा मुख्यमंत्री के निजी सचिव पी कृष्णमूर्ति के साथ बैठक की और अत्यावश्यक एवं महत्वपूर्ण मामलों पर दोनों अधिकारियों को निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक मुक्तेश चंदर सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की और उनसे खास मुद्दों पर चर्चा की.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.