live
S M L

मैं ऐसा प्रधानमंत्री नहीं था जो मीडिया से बात करने में डरता हो: मनमोहन सिंह

अपनी किताब चेंजिंग इंडिया के जरिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला

Updated On: Dec 18, 2018 09:26 PM IST

FP Staff

0
मैं ऐसा प्रधानमंत्री नहीं था जो मीडिया से बात करने में डरता हो: मनमोहन सिंह

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. श्री सिंह अपनी मौन छवि के सहारे पीएम मोदी के मीडिया से बात करने का आरोप लगाया. पीएम मोद पर हमला करते हुए श्री सिंह ने कहा- 'लोग कहते हैं कि मैं एक मूक प्रधान मंत्री था. मुझे लगता है कि मेरी ये किताब 'चेंजिंग इंडिया' अपने आप में ही बहुत कुछ बोलती है. मैं वो प्रधान मंत्री नहीं था जो प्रेस से बात करने से डरता हो. मैंने नियमित रूप से प्रेस से मिला और मैंने हर विदेश यात्रा के बाद वापसी पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.'

मनमोहन सिंह ने आरबीआई और केंद्र सरकार के बीच चल रही रस्साकशी के बारे में भी बोला. उन्होंने कहा कि, 'मजबूत, स्वतंत्र भारतीय रिज़र्व बैंक को केंद्र सरकार के साथ घनिष्ठता और सहयोग से काम करना होता है. इसलिए मैं उम्मीद करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि रिजर्व बैंक और भारत सरकार को एक-दूसरे के साथ मिलकर शांति व सामंजस्य के साथ कार्य करने का तरीका ढूंढ लेंगे.

साथ ही उन्होंने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में किसानों की कर्ज माफी का समर्थन किया. इसके बारे में उन्होंने कहा कि- 'हमें अपनी बात को पूरा करना था. चुनाव वाले राज्यों में कर्ज माफी हमारी चुनावी घोषणा पत्र का हिस्सा था. इसलिए मुख्यमंत्रियों ने इसकी घोषणा की.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi