पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. श्री सिंह अपनी मौन छवि के सहारे पीएम मोदी के मीडिया से बात करने का आरोप लगाया. पीएम मोद पर हमला करते हुए श्री सिंह ने कहा- 'लोग कहते हैं कि मैं एक मूक प्रधान मंत्री था. मुझे लगता है कि मेरी ये किताब 'चेंजिंग इंडिया' अपने आप में ही बहुत कुछ बोलती है. मैं वो प्रधान मंत्री नहीं था जो प्रेस से बात करने से डरता हो. मैंने नियमित रूप से प्रेस से मिला और मैंने हर विदेश यात्रा के बाद वापसी पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.'
Dr Manmohan Singh: People say I was a silent Prime Minister. I think these volumes(his book 'Changing India') speak for themselves. I wasn't the PM who was afraid of talking to the press. I met press regularly & on evey foreign trip I undertook, I had a press conference on return pic.twitter.com/2JprH7ZZ79
— ANI (@ANI) December 18, 2018
मनमोहन सिंह ने आरबीआई और केंद्र सरकार के बीच चल रही रस्साकशी के बारे में भी बोला. उन्होंने कहा कि, 'मजबूत, स्वतंत्र भारतीय रिज़र्व बैंक को केंद्र सरकार के साथ घनिष्ठता और सहयोग से काम करना होता है. इसलिए मैं उम्मीद करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि रिजर्व बैंक और भारत सरकार को एक-दूसरे के साथ मिलकर शांति व सामंजस्य के साथ कार्य करने का तरीका ढूंढ लेंगे.
Former PM Manmohan Singh: The strong, independent Reserve Bank of India has to work in close cooperation with the central govt. So I do hope & pray that Reserve Bank & the Govt of India would find ways and means to work in harmony with each other. pic.twitter.com/uiRvw4xFWQ
— ANI (@ANI) December 18, 2018
साथ ही उन्होंने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में किसानों की कर्ज माफी का समर्थन किया. इसके बारे में उन्होंने कहा कि- 'हमें अपनी बात को पूरा करना था. चुनाव वाले राज्यों में कर्ज माफी हमारी चुनावी घोषणा पत्र का हिस्सा था. इसलिए मुख्यमंत्रियों ने इसकी घोषणा की.'
Former PM Manmohan Singh on farm loan waiver in Rajasthan, Madhya Pradesh and Chhattisgarh: We have to honour that commitment, that is a part of the election manifesto of the states which went to polls. So the Chief Ministers have announced that. pic.twitter.com/ybeJbJQwdY
— ANI (@ANI) December 18, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.