दिल्ली सरकार भी अब यूपी के योगी सरकार की राह पर चलने की तैयारी कर रही है.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके लिखा है कि दिल्ली सरकार भी महापुरुषों के जन्म अथवा निर्वाण दिवस पर होने वाली छुट्टियां रदद् करेगी. इस बारे में मैंने मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं.
दिल्ली सरकार भी महापुरुषों के जन्म अथवा निर्वाण दिवस पर होने वाली छुट्टियां रदद् करेगी। इस बारे में मैंने मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं।1/3
— Manish Sisodia (@msisodia) April 28, 2017
सिसोदिया ने की योगी की तारीफ
मनीष सिसोदिया ने योगी सरकार द्वारा महापुरुषों के जन्म या पुण्यतिथि पर होने वाली छुट्टियों को रद्द करने के फैसले की भी प्रशंसा की है.
उन्होंने ट्वीट करके लिखा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले में अच्छी पहल की है. हमें अन्य राज्यों से सीखने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए.
उत्तर प्रदेश सरकार ने इस मामले में अच्छी पहल की है। हमें अन्य राज्यों से सीखने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। 2/3
— Manish Sisodia (@msisodia) April 28, 2017
सिसोदिया ने लाल बत्ती खत्म करने का श्रेय दिल्ली सरकार की पहल को दिया. उन्होंने लिखा कि दिल्ली सरकार की मोहल्ला क्लीनिक और लाल बत्ती खत्म करने की पहल को राष्ट्रीय स्तर पर समर्थन से हमारा भी हौसला बढ़ा है.
दिल्ली सरकार की मोहल्ला क्लीनिक और लाल बत्ती खत्म करने की पहल को राष्ट्रीय स्तर पर समर्थन से हमारा भी हौसला बढ़ा है।3/3
— Manish Sisodia (@msisodia) April 28, 2017
योगी सरकार ने रद्द की हैं 15 छुट्टियां
हाल ही में केंद्र सरकार ने कुछ विशेष लोगों को छोड़कर सभी वीआईपी गाड़ियों से लाल बत्ती हटाने का फैसला लिया था. हालांकि दिल्ली की आप सरकार इस तरह का फैसला काफी पहले ही ले चुकी है.
योगी सरकार ने 25 अप्रैल को महापुरुषों के जन्मतिथि और पुण्यतिथि पर मिलने वाली कई छुट्टियों को रद्द कर दिया था. सरकार ने ऐसी 15 सार्वजनिक छुट्टियों को रद्द करने का फैसला लिया था. यूपी सरकार ने कहा है कि अब ऐसी तिथियों पर छात्रों को महापुरूषों के बारे में पढ़ाया जाएगा.
जिन अवकाशों को योगी सरकार ने रद्द घोषित किया है, उनमें जन नायक कर्पूरी ठाकुर जयंती (24 जनवरी), ख्वाजा मोइनुददीन चिश्ती अजमेरी गरीब नवाज उर्स (14 अप्रैल), चंद्रशेखर का जन्मदिन (17 अप्रैल), परशुराम जयंती (28 अप्रैल), महाराणा प्रताप जयंती (9 मई), छठ पूजा (26 अक्तूबर) आदि शामिल हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.