दिल्ली के द्वारका स्थित एक शेल्टर होम में अनुशासन के नाम पर मासूम बच्चियों के साथ हैवानियत का मामला सामने आने के बाद चार महिला कर्मियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं इस मामले को लेकर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शेल्टर होम को टेक ओवर करने का आदेश दिया है.
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जिलाधिकारी को नाबालिग लड़कियों के साथ दुर्व्यवहार की खबरें सामने आने के बाद द्वारका शेल्टर होम को टेक ओवर करने का आदेश दिया है. साथ ही दिल्ली महिला आयोग (DCW) को 15 दिनों के भीतर जांच करने और सरकार को एक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है.
Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia ordered the District Magistrate to take over Dwarka shelter home after reports of abuse of minor girls emerged. Delhi Commission for Women (DCW) has been directed to conduct an inquiry & submit a report to the Government within 15 days. pic.twitter.com/cAsjp2eebe
— ANI (@ANI) December 31, 2018
वहीं एक दिन पहले ही दिल्ली में शेल्टर होम की चार महिला कर्मियों को गिरफ्तार किया गया. इस शेल्टर होम में कर्मचारियों ने कथित रूप से वहां रह रही लड़कियों का उत्पीड़न किया था. डीसीडब्ल्यू ने बताया कि द्वारका के इस निजी शेल्टर होम की जांच के दौरान दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने पाया कि शेल्टर होम के कर्मचारी लड़कियों को नियम पालन नहीं करने पर बुरी तरह से दंडित करते हैं. कुछ लड़कियों ने आरोप लगाया कि महिलाकर्मी सजा के तौर पर उनके प्रावइेट पार्ट्स में मिर्ची का पाउडर डाल देती हैं.
पुलिस ने बताया कि इस खुलासे के बाद चार महिला कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई. चारों महिला कर्मियों में से एक कल्याण अधिकारी, एक प्रभारी और दो अन्य कर्मचारी थीं. उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और जांच जारी है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.