मंदसौर रेप पीड़िता के पिता ने फरार आरोपी इरफान के लिए फांसी की मांग की है. रविवार को उन्होंने कहा कि मुआवजा नहीं, आरोपी के लिए फांसी की मांग करते हैं.
I do not want any compensation. I just want the accused to be hanged: Father of the 8-year-old girl who was raped in #Mandsaur #MadhyaPradesh (30.06.18) pic.twitter.com/X9KqGblAdl
— ANI (@ANI) July 1, 2018
इससे पहले मध्य प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनिस ने कहा, मुख्यमंत्री ने पीड़ित मासूम के पिता के अकाउंट में 5 लाख रुपए जमा कराए हैं. आशा है, आरोपी जल्द पकड़ा जाएगा ताकि उसे फांसी के फंदे पर लटकाया जा सके. प्रदेश सरकार उस बच्ची के इलाज और पढ़ाई का पूरा खर्चा उठाएगी.
CM has transferred Rs.5,00,000 in her father's account. Hope police finds the accused very soon so that can he be hanged. State govt will take care of her health & education: MP Women & Child Development Minister Archana Chitnis, on #Mandsaur's 8-year-old rape victim (30.06.18) pic.twitter.com/XnmObB5GvV
— ANI (@ANI) July 1, 2018
वहशत की शिकार उस सात साल की स्कूली छात्रा की इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) में सर्जरी के बाद उसकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है. एमवायएच के एक आला अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
दूसरी ओर, बलात्कार की इस वारदात पर सत्तारूढ़ बीजेपी को घेरते हुए शनिवार रात वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की अगुआई में सूबे के प्रमुख विपक्षी दल ने कैंडल मार्च निकाला. मधुमिलन चौराहा स्थित नेहरू प्रतिमा से रीगल तिराहा स्थित गांधी प्रतिमा तक निकाले गए मोमबत्ती जुलूस में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए.
#MadhyaPradesh: Workers & Members of Congress party took out a candle march earlier today in Bhopal over Mandsaur rape case, in which an eight-year-old girl was abducted from her school in Hafiz Colony here & allegedly sexually assaulted on June 26. pic.twitter.com/9f5kwuOCvp
— ANI (@ANI) June 30, 2018
इससे पहले, सिंधिया शहर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय पहुंचे, जहां सामूहिक बलात्कार की पीड़ित बच्ची भर्ती है. उन्होंने डॉक्टरों से बच्ची का हाल-चाल जाना और बच्ची के परिजन से मुलाकात की.
सिंधिया ने कहा, प्रदेश भर में मासूम बच्चियों से बलात्कार की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं लेकिन सूबे की बीजेपी सरकार कुंभकर्ण की तरह गहरी नींद में है. खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस सवाल का जवाब देना चाहिए कि उनकी सरकार नींद से कब जागेगी. वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि बीजेपी के राज में मध्यप्रदेश 'बलात्कार की राष्ट्रीय राजधानी' बन गया है और सूबे में हर साल 5,000 महिलाओं से दुष्कर्म हो रहा है.
Madhya Pradesh has become the rape capital of the nation. Around 5000 rapes take place in the state each year. CM should either give an answer or resign. When's this going to stop: Congress MP Jyotiraditya Scindia on the alleged rape of an 8-year-old girl in Mandsaur (30.06.18) pic.twitter.com/OZzirPCl51
— ANI (@ANI) June 30, 2018
उन्होंने प्रदेश की कानून-व्यवस्था के पूरी तरह खत्म हो जाने का आरोप लगाते हुए कहा, अगर सत्तारूढ़ बीजेपी महिलाओं और बच्चियों को सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकती, तो उसे सत्ता छोड़ देनी चाहिए. सिंधिया ने मांग की कि मंदसौर में स्कूली छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार के मामले के मुजरिमों को जल्द सख्त से सख्त सजा दिलाई जाए.
(इनपुट भाषा से)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.