live
S M L

मंदसौर की घटना पर राहुल ने जताया दुख, बोले- बच्चों की सुरक्षा के लिए सब एक हों

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि अपने बच्चों की सुरक्षा और गुनाहगारों को त्वरित न्याय के दायरे में लाने के लिए हमें एक राष्ट्र के तौर पर एकसाथ आना होगा

Updated On: Jun 30, 2018 02:55 PM IST

FP Staff

0
मंदसौर की घटना पर राहुल ने जताया दुख, बोले- बच्चों की सुरक्षा के लिए सब एक हों

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक मासूम बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार की जघन्य घटना पर दुख जताते हुए शनिवार को कहा कि अपने बच्चों की सुरक्षा और दोषियों को जल्द से जल्द सजा सुनिश्चित करने के लिए हमें एक राष्ट्र के तौर पर एकजुट होना होगा.

राहुल ने ट्वीट कर कहा कि मंदसौर में आठ साल की बच्ची का अपहरण किया गया और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया. यह बच्ची जीवन के लिए संघर्ष कर रही है. इस बच्ची के साथ हुई बर्बरता से व्यथित हूं. उन्होंने कहा कि अपने बच्चों की सुरक्षा और गुनाहगारों को त्वरित न्याय के दायरे में लाने के लिए हमें एक राष्ट्र के तौर पर एकसाथ आना होगा.

इससे पहले, कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मंदसौर की जघन्य घटना की भर्त्सना करते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार में मध्य प्रदेश महिला विरोधी अपराधों का गढ़ बन गया है. सुरजेवाला ने ट्वीट कर बीजेपी के सांसद पर भी निशाना बोला जो पीड़िता के परिवार से मिलने के बाद धन्यवाद की मांग कर रहे थे. उन्होंने लिखा कि पीड़ित परिवार के लोगों को सांत्वना प्रदान करने के बजाय भाजपाई सांसद उनसे धन्यवाद मांग रहे हैं. शर्मनाक!

(इनपुट भाषा से)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi