live
S M L

अहमदाबाद: संपत्ति विवाद में एक व्यक्ति पर तलवार से हमला, गोली मारकर हत्या

संपत्ति के एक पुराने विवाद के कारण उस पर और अन्य लोगों पर लोगों के एक समूह ने तलवारों और लोहे की छड़ों से हमला किया

Updated On: Dec 02, 2018 08:22 PM IST

Bhasha

0
अहमदाबाद: संपत्ति विवाद में एक व्यक्ति पर तलवार से हमला, गोली मारकर हत्या

अहमदाबाद के दुधेश्वर इलाके में शनिवार देर रात संपत्ति विवाद को लेकर दो समूहों के बीच झड़प हुई. इस संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.

माधवपुर के पुलिस निरीक्षक वी एन रबाड़ी ने रविवार को बताया कि संपत्ति विवाद को लेकर कुछ लोगों के एक समूह ने मोहम्मद इरफान सैयद (30) पर तलवार से हमला किया. और फिर उसे गोली मार दी. घायल सैयद को अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन बाद में सैयद ने दम तोड़ दिया.

अधिकारी ने बताया कि संघर्ष में पांच अन्य लोग घायल भी हो गए और कुछ वाहनों में आग लगा दी गई.

संपत्ति के पुराने विवाद में हुआ संघर्ष:

उन्होंने बताया कि अशफाक सैयद ने देर रात 11 बजे प्राथमिकी दर्ज कराई. एफआईआर के मुताबिक संपत्ति के एक पुराने विवाद के कारण उस पर और अन्य लोगों पर लोगों के एक समूह ने तलवारों और लोहे की छड़ों से हमला किया.

सैयद ने अपनी शिकायत में हमले के लिए स्थानीय निवासी सुलेमान पठान और दस अन्य का नाम लिया है. इसके बाद आर्म्स एक्ट के साथ-साथ आईपीसी की धारा 302 (हत्या), 307 (हत्या का प्रयास), 327 (खतरनाक हथियारों से नुकसान पहुंचाना), 145 (गैर कानूनी तरीके से एकत्र होना) के तहत मामला दर्ज किया गया.

रबाड़ी ने बताया कि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है.

 

 

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi