महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक चोर ने हैरान कर देने वाली हरकत की. मिडडे के मुताबिक चोरी के आरोप में दोषी ठहराए गए इस चोर को इतनी गुस्सा आई कि उसने मजिस्ट्रेट पर ही चप्पल फेंक दी. हालांकि मजिस्ट्रेट ने खुद को इस हमले से बचा लिया.
इस चोर को मजिस्ट्रेट ने दोषी ठहराया था. चोर का नाम अशरफ अंसारी है और उसकी उम्र 22 साल है. पुलिस के मुताबिक मजिस्ट्रेट ने खुद को जैसे तैसे बचा लिया नहीं तो वह इस हमले के शिकार हो जा जाते.
अशरफ को भिवंडी के एक घर में अवैध तरीके से घुसने और चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इस मामले की सुनवाई मंगलवार को भिवंडी की कोर्ट में हुई जहां मजिस्ट्रेट जेएस पठान ने अंसारी को दोषी ठहराया.
पुलिस ने बताया कि आरोपी को अचानक गुस्सा आ गया और उसने मजिस्ट्रेट की तरफ चप्पल फेंक दी. इस घटना से सभी हैरान रह गए. आरोपी को फौरन कोर्ट से बाहर ले जाया गया और उसके खिलाफ धारा 353 और 228 के तहत मामला बनाया गया.
ये भी पढ़ें: लालू यादव की तबीयत फिर बिगड़ी, लगातार दूसरे दिन आया चक्कर, गिरते-गिरते बचे
ये भी पढ़ें: फॉरेन करंसी की स्मगलिंग के आरोप में फंसे राहत फतेह अली खान, ED ने भेजा नोटिस
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.