पूजा करने के बहाने मंदिर गए एक शख्स ने राजस्थान के पुष्कर जिले के एक ब्रह्मा मंदिर के पुजारी पर हमला कर दिया. पुलिस ने बताया कि कथित तौर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को मंदिर में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी गई, इससे नाराज शख्स ने यह कदम उठाया.
मंगलवार को आरोपी अशोक मेघवाल सभी लोगों की तरह पूजा करने की लाइन में लगा हुआ था, लेकिन जैसे ही उसका नंबर आया उसने पुजारी माहदेवपुरी पर हमला कर दिया. पुष्कर स्टेशन के प्रभारी महावीर शर्मा ने बताया कि मेघवाल, जो डॉक्टर होने का दावा करता है, मानसिक रूप से ठीक नहीं है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हाल ही में पुष्कर की यात्रा पर थे. उनकी पत्नी के घुटने में समस्या थी जिस कारण उन्होंने मंदिर के दरवाजे पर ही पूजा की थी. हालांकि, कुछ लोगों ने वॉट्सऐप पर मैसेज फैला दिए कि राष्ट्रपति कोविंद को मंदिर परिसर में जाने से रोक दिया गया था.
Man attacks priest in Pushkar's Brahma temple alleging that the priest stopped President Kovind from entering the temple. The victim says, 'I wasn't present on that day, otherwise I'd have ensured that he sees the temple. As per Police accused is mentally challanged, #Rajasthan pic.twitter.com/xyudlHZdbd
— ANI (@ANI) May 29, 2018
पुजारी पर किया गया यह हमला मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया. वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि आरोपी अपने आसपास खड़े लोगों को देखने के बाद धारदार हथियार से पुजारी पर हमला कर देता है.
पुजारी पर हुए इस हमले से मंदिर के सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं. मंदिर में जाने के लिए सबको मेटल डिटेक्टर से होकर गुजरना पड़ता है. यह भी सवाल उठ रहा है कि आरोपी धारदार हथियार लेकर कैसे मंदिर परिसर में पहुंच गया?
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.