एक महीने के भीतर हुए दूसरे मामले में मुंबई लोकल ट्रेन में एक महिला को बेहद घिनौने अनुभव का सामना करना पड़ा. ट्रेन में 23 साल की एक युवती के सामने एक आदमी हस्तमैथुन करने लगा. महिला ने मुंबई पुलिस से मामले की शिकायत की है.
जीआरपी ने इस 30 वर्षीय व्यक्ति कृपा बोधेबा पटेल को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक यह युवती अपने परिवार के साथ ट्रेन में सफर कर रही थी तभी यह व्यक्ति जो ट्रेन के दूसरे हिस्से में था, उसने हस्तमैथुन शुरू कर दिया. युवती ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद कर लिया. पुलिस ने आरोपी पर आईपीसी की धारा 354 और 509 लगाई गई है. वह एक दिहाड़ी मजदूरी है और बेघर है.
Shocking visuals from maximum city:A man is seen publicly masturbating, harassing female passenger in Mumbai Local;accused has been arrested pic.twitter.com/R7ocbVXads
— News18 (@CNNnews18) October 23, 2017
दिहाड़ी मजदूर है आरोपी
महिला अपने परिवार के साथ नालासोपारा से सीएसटी की यात्रा कर रही थी. इस घटना ने मुंबई लोकल में महिलाओं की सुरक्षा पर दोबारा सवाल खड़े कर दिए हैं. इससे पहले जुलाई में भी 22 साल की एक लड़की को कुछ ऐसे ही घटना का सामना करना पड़ा था.
इसके अलाव एक अन्य घटना में 14 साल की एक लड़की ने छेड़खानी से बचने के लिए चलती ट्रेन से छलांग लगा दी जिससे उसकी टांग टूट गई. वह अकेले सफर कर रही थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.