सीबीआई और ममता बनर्जी के बीच शुरू हुई गहमागहमी अब बड़े राजनीतिक विवाद का रूप ले चुकी है. पार्टियां इसमें दो खेमों में बंटतीं नजर आ रही हैं. जहां एक तरफ कांग्रेस समेत ज्यादातर विपक्षी पार्टियां टीएमसी के समर्थन में हैं, वहीं बीजेपी ने सीबीआई की कार्रवाई का पुरजोर समर्थन किया है. ममता बनर्जी के इस धरने को लेकर विभिन्न पार्टियों के नेता अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला ने पश्चिम बंगाल में CBI मुद्दे पर कहा- ममता बनर्जी का आरोप सही है. यह देश तानाशाही बनने के खतरे में है. केंद्र सरकार इस देश का स्वामी नहीं हैं, लोग हैं.
Farooq Abdullah, National Conference on CBI issue in West Bengal: Her (Mamata Banerjee) allegation is right. This country is in danger as its becoming dictatorial. They (Central govt) are not masters of this country, people are. pic.twitter.com/uVbAFdiSXf
— ANI (@ANI) February 4, 2019
कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद ने कहा- जिस दिन से बीजेपी केंद्र की सत्ता में आई है उन्होंने देश के लिए काम करने की ओर बहुत कम ध्यान दिया है लेकिन विपक्षी दलों को खत्म करने की दिशा में पिछले 5 सालों से उनका बहुत ध्यान रहा है. बीजेपी से ज्यादा भ्रष्ट कोई और पार्टी नहीं है.
Ghulam Nabi Azad,Congress: From the day BJP has come to power at the Centre, they have paid very less attention towards working for the country but towards eliminating opposition parties, this has been their focus for the past 5 years.There is no other party more corrupt than BJP pic.twitter.com/Zhae2bFrH2
— ANI (@ANI) February 4, 2019
एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने पश्चिम बंगाल में CBI मुद्दे पर कहा- पश्चिम बंगाल के अलावा अन्य राज्यों से भी इस तरह की बातें सुनी जाती हैं. चुनाव नजदीक आते ही बीजेपी और केंद्र सरकार ने सीबीआई का दुरुपयोग करना शुरू कर दिया है. मैं ही नहीं, समाजवादी पार्टी ही नहीं बल्कि सभी राजनीतिक दल यही कह रहे हैं. पहले केंद्र CBI निदेशक से डरता था, अब वे CBI का उपयोग करके सभी को डराने की कोशिश कर रहे हैं. संस्थानों का दुरुपयोग किसने किया? अगर किसी ने संस्थानों का राजनीतिकरण किया है तो वह बीजेपी है.
Akhilesh Yadav, SP chief on CBI issue in West Bengal: Besides West Bengal, such things have been heard from other states too. BJP¢ral govt have started misusing CBI as elections are approaching. Not only I, not only Samajwadi Party, but all political parties are saying this. pic.twitter.com/mcJjCs0Frr
— ANI UP (@ANINewsUP) February 4, 2019
Akhilesh Yadav, SP chief on CBI issue in West Bengal: There was CBI row, centre was scared of a CBI director, now they are trying to scare everyone using CBI. Who has misused the institutions? If someone has politicised the institutions, it is BJP. https://t.co/OxsIQqDk6E
— ANI UP (@ANINewsUP) February 4, 2019
वहीं शिव सेना के संजय राउत ने कहा- यदि एक बड़े राज्य के सीएम, पश्चिम बंगाल की सीएम धरने पर बैठी हैं, तो यह एक गंभीर मामला है. क्या यह सीबीआई बनाम ममता बनर्जी या ममता बनर्जी बनाम बीजेपी है, हम जल्द ही पता लगाएंगे. यदि सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है, तो यह राष्ट्र की गरिमा और एजेंसी (सीबीआई) की प्रतिष्ठा का मामला है.
Sanjay Raut, Shiv Sena: If CM of a big state as WB,is sitting on dharna, then it is a serious matter. Is this CBI vs Mamata Banerjee or Mamata Banerjee vs BJP, we'll find out soon. If CBI is being misused, it's a matter of dignity of the nation, and prestige of the agency (CBI). pic.twitter.com/LggpODHxzw
— ANI (@ANI) February 4, 2019
टीएमसी के सौगत राय ने लोकसभा में कहा- पश्चिम बंगाल के सीएम द्वारा किया जा रहा सत्याग्रह, केंद्रीय सरकार द्वारा सीबीआई के दुरुपयोग के खिलाफ है. हम पीएम मोदी और अमित शाह के नेतृत्व वाले सीबीआई और बीजेपी नेतृत्व के खिलाफ कड़ा विरोध करते हैं जिन्होंने संवैधानिक ढांचे को नुकसान पहुंचाया है. पीएम को सदन में जवाब देना चाहिए.
Saugata Roy, TMC in Lok Sabha: Satyagrah by West Bengal CM is against the misuse of CBI by central govt. We strongly protest against the CBI and BJP leadership led by PM Modi & Amit Shah who have damaged the constitutional structure. The PM should answer in the House. pic.twitter.com/6s8CroD5x5
— ANI (@ANI) February 4, 2019
वहीं बीजेपी के पी जावड़ेकर ने कहा- कोलकाता और पश्चिम बंगाल में जो कुछ भी हो रहा है वह एक तरह की समस्या है. इससे पहले कभी भी पुलिस द्वारा जांच दल को हिरासत में नहीं लिया गया था. यह लोकतंत्र की हत्या है. हम ममता बनर्जी से पूछना चाहते हैं कि वह धरना क्यों कर रही हैं, वह किसे ढाल बनाना चाहती हैं? पुलिस कमिश्नर या खुद को? ये ममता जी की इमरजेंसी है बंगाल में. हमारी नहीं है, ममता जी की है. विपक्षी दलों ने ममता बनर्जी का समर्थन किया है. ये लोग कौन हैं? वे जमानत पर बाहर हैं. ऐसे लोग साथ खड़े हैं. यह महागठबंधन नहीं है, वे दृष्टि से विभाजित हैं और भ्रष्टाचार से एकजुट हैं. भ्रष्टाचारी एक साथ खड़े हैं.
P Javadekar: Whatever is happening in Kolkata&WB is one of a kind. Never before was an investigating team taken into custody by police. It's murder of democracy. We want to ask Mamata Banerjee why is she staging dharna, who does she want to shield? Police Commissioner or herself? pic.twitter.com/hSwaqqPxc3
— ANI (@ANI) February 4, 2019
Union Minister Prakash Javadekar: Opposition parties have supported Mamata Banerjee. Who are these people? They are out on bail. Such people are standing together. This is not Mahagathbandhan, they are divided by vision and united by corruption. The corrupt are standing together. pic.twitter.com/6MnC9mOrlL
— ANI (@ANI) February 4, 2019
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.