live
S M L

ममता बनर्जी ने चीन दौरा किया रद्द, सुषमा को दी जानकारी

वित्तमंत्री अमित मित्रा ने बताया कि यात्रा रद्द करने के बारे में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को जानकारी दे दी गई है

Updated On: Jun 22, 2018 06:28 PM IST

Bhasha

0
ममता बनर्जी ने चीन दौरा किया रद्द, सुषमा को दी जानकारी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी चीन यात्रा को रद्द कर दिया. चीन सरकार की ओर से 'उचित स्तर पर राजनीतिक बैठकों' की पुष्टि नहीं करने की वजह से उन्होंने अपनी यात्रा रद्द की.

वित्तमंत्री अमित मित्रा ने बताया कि उन्हें आज रात चीन के लिए रवाना होना था. हालांकि अब यात्रा रद्द करने के बारे में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को जानकारी दे दी गई है.

फेसबुक पर लिखे एक पोस्ट में ममता ने कहा, 'चीन में हमारे राजदूत ने बताया कि एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत उचित स्तर पर राजनीतिक बैठकों की पुष्टि नहीं हुई है. इसलिए एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत शिष्टमंडल के साथ चीन की मेरी यात्रा का कोई मतलब नहीं है.'

उन्होंने कहा, 'चीन में हमारे राजदूत ने कार्यक्रम को सफल बनाने की बहुत कोशिश की लेकिन भारतीय राजदूत ने उचित स्तर पर राजनीतिक बैठकों का चीन को जो प्रस्ताव दिया था उसकी पुष्टि नहीं हो पाई. आखिरी समय पर दुर्भाग्यवश हमें यात्रा रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा.'

मुख्यमंत्री ने कहा, 'मैं आगामी दिनों में भारत और चीन की दोस्ती में योगदान करना चाहती हूं. दोनों देशों के हित में है कि दोस्ती गहरी हो.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi