श्रीनगर के एक होटल में लड़की के साथ देखे जाने के बाद विवादों में घिरे मेजर गोगोई के खिलाफ आर्मी ने जांच का आदेश दिया है. सूत्रों के मुताबिक मेजर गोगोई के खिलाफ आर्मी ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश जारी किए हैं. इससे पहले श्रीनगर दौरे पर पहुंचे आर्मी चीफ ने इस मामले पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा था कि सेना में किसी भी रैंक का अधिकारी कुछ भी गलत करता पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Army has ordered Court of Inquiry against Major Gogoi and appropriate action will be taken after the inquiry is finalized: Indian Army https://t.co/EoyGWp8tAa
— ANI (@ANI) May 25, 2018
घाटी पहुंचे आर्मी चीफ ने इस मामले पर कहा, 'अगर भारतीय सेना का किसी भी रैंक का अधिकारी गलत करता है और हमें इसकी जानकारी मिलती है तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. अगर मेजर गोगोई ने कुछ भी गलत किया होगा तो उन्हें सजा दी जाएगी और सजा ऐसी होगी जो दूसरों के लिए मिसाल होगी.'
क्या था पूरा मामला?
बुधवार को श्रीनगर के डलगेट स्थित एक होटल में एंट्री को लेकर गोगोई और होटल स्टाफ के बीच कहासुनी हो गई थी. कथित तौर पर मेजर गोगोई एक कश्मीरी लड़की के साथ होटल रूम में जाना चाहते थे. उन्होंने होटल की ऊपरी मंजिल में दो लोगों के लिए कमरा बुक किया था.
पुलिस ने मेजर का बयान लेने के बाद उन्हें यूनिट में लौटने की इजाजत दे दी. सूत्रों ने बताया कि गोगोई यह साफ नहीं कर पाए कि उन्होंने होटल रूम क्यों बुक किया था.
गुरुवार को पुलिस ने रिकॉर्ड किए मेजर और लड़की के बयान
पुलिस के उच्च अधिकारी ने News18 को बताया, 'हमने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया है. हमने उन डॉक्यूमेंट्स की जांच भी की, जिसे लड़की के बालिग होने के प्रमाण के तौर पर दिखाया गया था. लड़की की उम्र को लेकर छानबीन जारी है.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.