live
S M L

यूपी: एटा में भीषण सड़क हादसा, 14 की मौत, करीब 24 घायल

बताया जा रहा है कि हादसा ड्राइवर के नींद लगने की वजह से हुई.

Updated On: May 05, 2017 01:08 PM IST

FP Staff

0
यूपी: एटा में भीषण सड़क हादसा, 14 की मौत, करीब 24 घायल

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में शुक्रवार तड़के हुए एक भीषण सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं. घायलों में कई की हालत नाजुक बनी हुई है.

हादसा जलेश्वर कोतवाली के टूंडला रोड पर सरायमीन के पास हुआ जब तिलक समारोह से लौट रही एक कैंटर रेलिंग तोड़कर रजवाहे में पलट गई. बताया जा रहा है कि हादसा ड्राइवर के नींद लगने की वजह से हुई.

हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निकलकर जलेश्वर सीएचसी में भर्ती करवाया. जहां से गंभीर रूप से घायलों को आगरा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है.

मृतकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. सभी मृतक सकरौली से तिलक चढ़ाकर आगरा के नगरिया पौण्ड्रन जा रहे थे. एटा के डीएम अमित किशोर ने इस घटना के जांच के आदेश दे दिए हैं.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुआवजे का ऐलान कर दिया है. पीएम ने कहा है कि हादसे में जान गंवाने वालों को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे.

(साभार न्यूज 18)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi