live
S M L

गुजरातः 14 महीने की बच्ची से रेप का आरोपी बक्सर से गिरफ्तार, पूछताछ जारी

बिहार एसटीएफ और गुजरात पुलिस की टीम ने एक साथ छापेमारी की और आरोपी अनिल यादव को गिरफ्तारी कर लिया

Updated On: Oct 20, 2018 03:18 PM IST

FP Staff

0
गुजरातः 14 महीने की बच्ची से रेप का आरोपी बक्सर से गिरफ्तार, पूछताछ जारी

पिछले दिनों गुजरात में 14 महीने की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद की गई हत्या के मामले के आरोपी को बिहार के बक्सर जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी धनसोई थाना क्षेत्र से की है. गुजरात से आई पुलिस की टीम ने बक्सर पुलिस के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार किया.

बक्सर सदर एसडीपीओ सतीश कुमार ने बताया कि आरोपी युवक का नाम अनिल यादव है. बिहार एसटीएफ और गुजरात पुलिस की टीम ने एक साथ छापेमारी की और आरोपी अनिल यादव को गिरफ्तारी कर लिया. आरोपी अनिल यादव का सदर अस्पताल में मेडिकल चेकअप करवाया गया है. पुलिस ने फिलहाल आरोपी को मॉडल थाने में रखा है जहां उससे पूछताछ की जा रही है.

बता दें कि गुजरात के साबरकांठा इलाके में 14 महीने की मासूम बच्ची के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया था. घटना के बाद से ही गुजरात में रह रहे बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों पर हमले किए जा रहे थे. गैर गुजरातियों को इसका निशाना बनाया जा रहा था. लोग डर के मारे पलायन कर रहे थे. अब इस घटना में आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi