महाराष्ट्र के शहरी इलाकों में खुले में शौच (ओडीएफ) जाने वालों को पकड़कर शर्मिंदगी महसूस करवाया जाएगा. मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने रविवार को कहा कि सरकार ने खुले में शौच करने वालों को शर्मिंदगी महसूस कराने के लिए ओडीएफ निगरानी प्रणाली शुरू की है.
रविवार को फड़णवीस राज्य के शहरी इलाकों को खुले में शौच से मुक्त घोषित करने के लिए आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘शहरी महाराष्ट्र को खुले में शौच से मुक्त घोषित करना महज एक औपचारिकता नहीं है. त्रिस्तरीय सत्यापन प्रक्रिया अपनाई गई है जहां खुले में शौच से मुक्त बनने वाले शहरों का पहले स्थानीय प्रशासन, फिर राज्य सरकार निरीक्षण करती है. आखिर में केंद्रीय एजेंसी उसे अपनी मंजूरी देती है.’
We had decided to make Urban Maharashtra ODF on 2nd October 2015 and it’s a great day today as we have achieved the target. 3 step validation process too got completed before this announcement: CM @Dev_Fadnavis pic.twitter.com/VsxyEh7Oa6
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) October 1, 2017
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य को खुले में शौच से मुक्त घोषित करने का लक्ष्य तब तक हासिल नहीं होगा जब तक लोगों की मानसिकता नहीं बदलती है. उन्होंने कहा, ‘अब हमारे हाथों में दोहरी जिम्मेदारी है. हमें लोगों को पिछले दो साल में रिकार्ड संख्या में बने शौचालयों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना होगा.’
Many have sacrificed their dreams to ensure that we all see this day in our life!Now we are planning to make Rural Maharashtra ODF by March’18. Also working on STPs, treatment on waste water,scientific segregation to make‘CleanMaharashtra’a reality:CM @Dev_Fadnavis in #Mumbai pic.twitter.com/G4Sb45WohF
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) October 1, 2017
फड़णवीस ने कहा, ‘हमने ओडीएफ वॉच नामक प्रणाली शुरू की है जिसके तहत लोगों को शौचालय का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. यदि वो खुले में शौच करते हैं तो एक सीटी बजाई जाएगी और लोगों को शौचालय का उपयोग नहीं करने के लए शर्मिंदा किया जाएगा.’
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.