live
S M L

महाराष्ट्र: दहेज के लिए गर्भवती पत्नी के पेट पर किया वार, अब तक कोई गिफ्तारी नहीं

पीड़िता ने अपने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है

Updated On: Nov 25, 2018 12:58 PM IST

Bhasha

0
महाराष्ट्र: दहेज के लिए गर्भवती पत्नी के पेट पर किया वार, अब तक कोई गिफ्तारी नहीं

महाराष्ट्र के ठाणे जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि दहेज के चलते पति ने अपनी गर्भवती पत्नी पर हमला किया जिससे उसका गर्भपात हो गया.

इस मामले में पति और उसके माता-पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने शनिवार को बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत आरोपी गणेश सावे और उसके माता-पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

पीड़िता ने अपने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. 31 वर्षीय महिला ने अपनी शिकायत में बातया कि उसकी शादी पिछले साल नवंबर में हउई थी. शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते थे. उसने कहा कि तीन दिन पहले गणेश ने उसके पेट पर वार किया, यह जानते हुए भी की वह गर्भवती है. उसने बताया कि शुक्रवार को पेट दर्द होने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि उसका गर्भपात हो गया है.

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और इस संबंध में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi