live
S M L

नाबालिग की चीखों से भी नहीं पिघला ये बाप, बेटी को जिंदा जलाया

आरोपी पिता अपनी बेटी के लगातार फोन चलाने की आदत से नाराज था

Updated On: Jan 01, 2019 04:49 PM IST

FP Staff

0
नाबालिग की चीखों से भी नहीं पिघला ये बाप, बेटी को जिंदा जलाया

महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक नाबालिग लड़की को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि एक नाबालिग लड़की को उसके 40 साल के पिता ने कथित तौर पर जला दिया, अब वह लड़की मुंबई के जेजे हॉस्पिटल में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही है.

न्यूज18 के मुताबिक आरोपी पिता अपनी बेटी के लगातार फोन चलाने की आदत से नाराज था. पीड़ित लड़की की उम्र 16 साल है और वह 70 फीसदी जल चुकी है. उसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी मोहम्मद मंसूरी ने अपनी बेटी पर केरोसिन डाला और आग लगा दी. इस दौरान घर के बाकी सदस्य कहीं गए हुए थे. पीड़ित लड़की को पड़ोसियों ने हॉस्पिटल पहुंचाया.

आरोपी पिता मंसूरी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस पर स्मृति ईरानी का वार: अमित शाह को फंसाने के लिए कांग्रेस ने CBI का इस्तेमाल किया

ये भी पढ़ें: नया साल, नई उम्मीद, नई चुनौतियां-किसके आएंगे अच्छे दिन? लोकसभा चुनाव की डगर नहीं आसान

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi