महाराष्ट्र के अहमदनगर के पास बुधवार को एक चेक बांध टूट गया था. यह हादसा अरंग गांव में हुआ. बांध के टूटने से गांव में करीब 35 परिवार फंस गए थे. यह परिवार अहमदनगर जिले के अहमदनगर-घरगांव रोड में बसे गांव में रहते थे. घटना के तुरंत बाद कमांड इंस्पेक्टर पुरुषोत्तम राणा के नेतृत्व में NDRF की टीम मौके के लिए रवाना हो गई थी.
मौके पर पहुंची NDRF की टीम ने करीब 30 लोगों को सुरक्षित बचा लिया है. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 35 परिवारों के फंसे होने की उम्मीद है.
Maha: About 35 families trapped as a check dam collapsed yesterday evening in Ahmednagar causing flooding in Arangaon village;30 ppl rescued pic.twitter.com/Th7DPEjzez
— ANI (@ANI) September 21, 2017
आपको बता दें कि चेक बांध एक तरह का छोटा बांध होता है जिसे टेम्पररी तौर पर बनाया जाता है. NDRF टीम अपने साथ नांव, लाइफ जैकेट और प्राथमिक चिकित्सा किट के रवाना हुई थी. NDRF ने अपने बयान में कहा 'यह हादसा बुधवार शाम को हुआ. वलुंज गांव के पारित वस्ती में पिंपलडोह झील के टूटने से 35 लोगों के गांव में फंसे होने की खबर है. इसमें गांव के नाम और लोगों के फंसे होने की संख्या अलग हो सकती है. इलाके में बुधवार शाम से लगातार बारिश हो रही है.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.