स्कूल कॉलेजों में होने वाले कार्यक्रमों में किसी सांसद या नेता का मुख्य अतिथि के तौर पर जाना आम बात है. लेकिन उस कार्यक्रम में कुछ ऐसा कर देना जिससे वो चर्चा का विषय बन जाए, ये कभी-कभी ही होता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियों काफी वायरल हो रहा है. ये वीडियो शनिवार का है जहां महाराष्ट्र के एक स्कूल में बच्चे प्रोग्राम में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि इस वीडियो के वायरल होने की वजह कुछ और है.
#WATCH NCP MP from Bhandara-Gondiya Madhukar Kukade dances with students during a school function in Bhandara. #Maharashtra (5.1.19) pic.twitter.com/tCJJB9igxr
— ANI (@ANI) January 7, 2019
दरअसल महाराष्ट्र के भंडार में स्थित इस स्कूल के प्रोग्राम में एनसीपी के सांसद मधुकर कुकडे भी पहुंचे थे. प्रोग्राम में स्कूल के बच्चों ने कई कार्यक्रम पेश किए. इस दौरान कुछ लड़कियों ने हाल ही रिलीज हुई फिल्म सिंबा के गाने 'आंख मारे' पर डांस किया. इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने पहुंचे सांसद इस कदर जोश में आ गए की खुद लड़कियों के साथ थिरकने लगे.
इस वीडियो में उनके साथ मौजूद अन्य लोग भी गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे सांसद महोदय लड़कियों के साथ ताल से ताल मिलाने की कोशिश कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब मधुकर कुकडे डांस कर रहे थे तो वहां मौजूद अन्य दर्शक भी उनकी हौसला अफजाई के लिए लगातार ताली बजा रहे थे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.