दूध के खरीद दाम बढ़ाने को लेकर महाराष्ट्र में किसान पिछले 2 दिन से आंदोलन पर हैं. इससे मुंबई, पुणे और नागपुर समेत राज्य के अन्य हिस्सों में मिल्क सप्लाई पर असर पड़ा है.
दूध के मूल्य वृद्धि को लेकर सोलापुर में एक किसान का अनोखा विरोध चर्चा में है. जिले के मागलवेधा टाउन के लेंडवे चंचल गांव के रहने वाले सागर लेंडवे ने विरोधस्वरूप 35 लीटर दूध से स्नान किया. यह ही नहीं उसने दूध से अपने पशु को भी स्नान कराया. यह सब उसने इसलिए किया क्योंकि वो चाहता था कि जिम्मेदारी अधिकारियों का ध्यान उनकी मांगों पर जाए.
वहीं बुलढाना में स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के सदस्यों ने दूध के खरीद दाम बढ़ाने को लेकर कुत्तों को दूध पिलाकर अपना विरोध दर्ज कराया.
Workers of Swabhimani Shetkari Sangathan fed milk to stray dogs in Buldhana to register their protest, earlier today. The organisation is demanding price hike for milk farmers. #Maharashtra pic.twitter.com/Ix6eSUJ9hP
— ANI (@ANI) July 16, 2018
दूध के खरीद दाम में 5 रुपए प्रति लीटर बढ़ाने की मांग कर रहे हैं किसान
सोमवार आधी रात से किसान संगठनों ने दूध की प्रति लीटर खरीद पर 5 रुपये बढ़ाने की मांग करते हुए मुंबई, पुणे, नागपुर समेत महाराष्ट्र के अलग-अलग शहरों में दूध की सप्लाई ठप कर दी है. किसान महासभा के इस विरोध की अगुवाई लोकसभा के सांसद और स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के प्रमुख राजू शेट्टी कर रहे हैं.
इस आंदोलन के दौरान मुंबई, पुणे, कोल्हापुर, औरंगाबाद समेत कई जगहों पर मिल्क टैंकरों को स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के गुस्से का शिकार भी होना पड़ा है. मालेगांव में संगठन के सदस्यों ने सड़क पर एक मिल्क टैंकर को आग के हवाले कर दिया गया और उसके ड्राइवर से मारपीट की.
#WATCH: Workers of Swabhimani Shetkari Sangathna set ablaze a truck of Rajhans Milk Shop in Washim's Malegaon. Driver later escaped the fire without any injuries. The organisation is demanding price hike for milk farmers. #Maharashtra pic.twitter.com/LOSyim9oLj
— ANI (@ANI) July 16, 2018
मंगलवार को राजू शेट्टी ने कहा, दूध आंदोलन का मकसद राजनीतिक लाभ लेना नहीं है बल्कि इससे राज्य भर के किसानों और उनके परिवार को राहत पहुंचाना है. उन्होंने एनडीए गठबंधन पर किसानों को धोखा देने का आरोप लगाते हुए इसमें शामिल होने को लेकर लगाई जा रही अटकलों को खारिज किया.
Milk Protest has no political ambitions, this movement is supported by all the farmers in Maharashtra and its sole purpose is the betterment of farmers, NDA have betrayed the farmers and there is no chance that i will join NDA: Raju Shetty, Swabhimani Shetkari Sanghatna chief pic.twitter.com/McRHPbTpyh
— ANI (@ANI) July 17, 2018
महाराष्ट्र में किसानों का कहना है कि वो डेयरी को 17 रुपए प्रति लीटर की दर से दूध बेचते हैं. इसके प्रसंस्करण (प्रोसेसिंग) के बाद डेयरी इसे पाउच में पैक करते हैं और 42 रुपए प्रति लीटर न्यूनतम दर से बेचते हैं. कमाई में इस अंतर का लाभ किसान को नहीं मिलता है.
I request all farmers,don't participate in the milk protest. We'll give a subsidy of Rs 50 on per kg of milk powder & Rs 5 on per liter milk for export.We're trying to give 50% subsidy on milk,40% from Maha govt&10% from centre:Mahadev Jankar,Maharashtra Min for Dairy Development pic.twitter.com/LO5T9NZ7dN
— ANI (@ANI) July 16, 2018
मामला बढ़ने पर महाराष्ट्र के डेयरी विकास मंत्री महादेव जनकर को सामने आकर किसानों को 20 जुलाई से राहत मिलने की बात कही. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार इस संकट से निपटने के लिए तैयार है.
बता दें कि किसान दूध की खरीद पर प्रति लीटर 5 रुपए की तत्काल बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.