live
S M L

महाराष्ट्र के पालघर में केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, 3 लोगों की मौत

पालघर जिले के बॉयसर इंडस्ट्रियल एरिया की एक केमिकल फैक्टरी के बॉयलर में विस्फोट होने के कारण यह आग की लगी है

Updated On: Mar 09, 2018 09:30 AM IST

FP Staff

0
महाराष्ट्र के पालघर में केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, 3 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के पालघर जिले के बॉयसर इंडस्ट्रियल एरिया की एक केमिकल फैक्टरी में गुरुवार रात को को भीषण आग लग गई. मिली जानकारी के मुताबिक, आग बॉयलर में विस्फोट होने के वजह से लगी. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों लोग घायल बताए जा रहे हैं.

बॉयसर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित रामेडो केमिक्लस नाम की कंपनी में रात में 11 बजकर 40 मिनट पर आग लग गई. बॉयलर का विस्फोट इतना तेज था कि लगभग 10 किलो मीटर तक के गांव हिल गए.

पालघर पुलिस अधीक्षक (एसपी) मंजूनाथ सिंह ने बताया कि बॉयसर औद्योगिक एस्टेट में एक बॉयलर में विस्फोट के बाद आग लग गई. उन्होंने कहा कि कि हमारी टीम फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंच गई है. उन्होंने बताया कि आग कंपनी के आस-पास के अन्य कंपनियों में फैल गई है. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

सिंह ने बताया कि कंपनी के भीतर रासायनिक ड्रम होने के कारण आग फैल रही हैं और यहीं कारण है कि अबतक इस पर काबू नहीं पाया गया है.

मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौजूद हैं और बचाव कार्य जारी है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi