live
S M L

1 दिसंबर को हो सकता है मराठा आरक्षण का ऐलान, फडणवीस बोले- जश्न की कीजिए तैयारी

एक सभा में फडणवीस ने कहा कि हमें मराठा आरक्षण पर बैकवर्ड कमीशन की रिपोर्ट मिल गई है. मैं आप सबसे निवेदन करता हूं कि आप 1 दिसंबर को जश्न की तैयारी करिए

Updated On: Nov 15, 2018 04:34 PM IST

FP Staff

0
1 दिसंबर को हो सकता है मराठा आरक्षण का ऐलान, फडणवीस बोले- जश्न की कीजिए तैयारी

महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार जल्द ही मराठा समुदाय को आरक्षण देने का ऐलान कर सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि सीएम फडणवीस 1 दिसंबर को इसका औपचारिक ऐलान कर सकते हैं. सीएम ने खुद इस बात की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आप जश्न की तैयारी करिए.

फडणवीस ने कहा कि हमें मराठा आरक्षण पर बैकवर्ड कमीशन की रिपोर्ट मिल गई है. मैं आप सबसे निवेदन करता हूं कि आप 1 दिसंबर को जश्न की तैयारी करिए. फडणवीस के इस बयान पर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि सरकार मराठाओं को आरक्षण देने का ऐलान कर सकती है.

गुरुवार को ही महाराष्ट्र पिछड़ा वर्ग आयोग ने मराठों को 16 फीसदी आरक्षण देने की सिफारिश की है. इस मामले में आयोग ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है. महाराष्ट्र में 30 फीसदी आबादी मराठों की है, इसलिए उन्हें सरकारी नौकरी में आरक्षण दिए जाने की जरूरत है.

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रिपोर्ट में कहा गया है कि मराठों को आरक्षण देने के दौरान ओबीसी कोटे में कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा. अगर इस आरक्षण पर मुहर लगती है तो सभी श्रेणी को मिलाकर राज्य में कुल 68 फीसदी आरक्षण हो जाएगा जबकि अभी राज्य में अलग-अलग वर्ग को मिलाकर 52 फीसदी आरक्षण है.

पिछले काफी समय से चले आ रहे मराठा आंदोलन के दौरान अब तक राज्य परिवहन की बसें जलाकर ही करीब 50 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान राज्य को हो चुका है. आज तोडफोड़ के डर से मुंबई में परिवहन विभाग ने अपनी बसें खड़ी रखीं जिसके कारण राज्य की आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi