नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन की अगुवाई कर रहे मराठा क्रांति मोर्चा ने बुधवार को मुंबई बंद का आह्वान किया है. महाराष्ट्र मराठा समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर हो रहे प्रदर्शन ने मंगलवार को हिंसक रूप ले लिया था. प्रदर्शनकारियों के पथराव में एक कॉन्स्टेबल की मौत हो गई थी, जबकि नौ लोग जख्मी हो गए थे.
साथ ही प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों को भी फूंक दिया और दो प्रदर्शनकारियों ने खुदकुशी करने की कोशिश भी की. मंगलवार को बुलाए महाराष्ट्र बंद का ज्यादा असर औरंगाबाद और आसपास के जिलों में देखने को मिला, जहां मार्च के दौरान एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई थी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Jul 25, 2018
इस बीच जगह-जगह आगजनी की घटना हुई. बसों और कारों को आग के हवाले कर दिया गया. मराठा क्रांति मोर्चा का बंद नवी मुंबई और थाणे में जारी है, बाकी जगहों से बंद वापस लिया जा चुका है.
मराठा क्रांति मोर्चा के कंवेनर वीरेंद्र पवार ने कहा, 'हम मराठा हैं, हम किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. हमारा बंद कामयाब रहा. महिलाएं और बच्चे सड़कों पर थे, लेकिन बढ़ती हिंसा की वजह से हमें अपना बंद वापस लेना पड़ा. हम सामान्य कर्मचारी हैं जो अलग-अलग जगह काम करते हैं. हमें भरोसा था कि कोई हिंसा नहीं होगी. हम यह पता लगाएंगे कि ये हिंसा कहां से शुरू हुई है. ये असामाजिक तत्व हो सकते हैं.'
मराठा क्रांति मोर्चा ने अपना बंद वापस ले लिया है. वह नौकरी और शिक्षा में आरक्षण में की मांग कर रहे थे.
मराठा क्रांति मोर्चा ने अपना बंद वापस ले लिया है. वह नौकरी और शिक्षा में आरक्षण में की मांग कर रहे थे.
मराठा क्रांति मोर्चा ने अपना बंद वापस ले लिया है. वह नौकरी और शिक्षा में आरक्षण में की मांग कर रहे थे.
ठाणे और घनसोली के बीच गुजरने वाली ट्रेनों पर पत्थर फेंके जा रहे हैं. सेंट्रल रेलवे के पीआरओ सुनील उडासी ने बताया है कि फिलहाल हालात काबू में हैं.
मैं मराठा आरक्षण का समर्थन करता हूं. आंदोलनकारियों से अपील कर रहा हूं कि वो शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करें: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे ब्लॉक कर दिया गया है. ठाणे और वाशी के बीच चलने वाली ट्रेनें रद्द की जा सकती हैं.
बोरीवली ईस्ट में ऑटो में लहरा रहे हैं मराठा मोर्चा झंडे
नवी मुंबई: 80 बसें रद्द की गईं.
वर्ली में आंदोलनकारियों ने अपने सिर मुंडवाये
BEST के डाटा के मुताबिक, प्रदर्शन के दौरान 9 बसों को नुकसान पहुंचाया गया है. कुर्ला, भंदूप, अंधेरी, साकीनाका, कांदीवली, कोपरखैराने और चांदीवली में बसों में तोड़फोड़ की गई है.
पनवेल में प्रदर्शनकारियों ने मुंबई-गोवा हाइवे बंद कर दिया है. रायगढ़ के नजदीक हाइवे पर दर्जनों प्रदर्शनकारी इकट्ठा हो गए हैं.
बोरीवली में दुकानें सुबह से बंद हैं
पुणे में रेल सुविधाओं पर कोई असर नहीं पड़ा है. सभी ट्रेनें सामान्य रूप से चल रही हैं : पुणे रेलवे पीआरओ
आंदोलनकारियों ने ईस्टर्न एक्सप्रेसवे ब्लॉक किया.
कांदिवली ईस्ट में प्रदर्शनकारियों ने ट्रैफिक ब्लॉक किया. गाड़ियों को हाईवे की ओर नहीं जाने दिया जा रहा है.
#Mumbaibandh: आंदोलनकारी मांग रहे सीएम फडणवीस से जवाब
महाराष्ट्र बंद: लातूर जिले के उदगीर में जबरदस्ती दुकाने बंद कराने को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हुई
चेंबूर में दुकाने बंद करवाने की कोशिश की जा रही हैं. वहीं नालासोपारा में भी दुकानदारों के साथ जबरदस्ती की जा रही है.
कांग्रेस, एनसीपी और लेफ्ट आंदोलन के पक्ष में खड़े हुए हैं.
दादर स्टेशन के पास आंदोलनकारी जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.
वेस्टर्न रेलवे सबअर्बन सेक्शन पर सभी लाइन नॉर्मल चल रही हैं.
आंदोलनकारियों ने ठाणे में लोकल ब्लॉक की.
कुछ ऐसा है मौजूदा हाल
मुंबई बंद: मराठा क्रांति मोर्चा के कार्यकर्ता लोगों से हाथ जोड़कर अपनी दुकाने बंद करने को कह रहे हैं.
मुंबई बंद: कई इलाकों में स्कूल बंद करवाए गए हैं. ठाणे में सड़कों पर प्रदर्शनकारियों ने ट्रैफिक ब्लॉक कर जाम लगा दिया है. उधर नवी मिुंबई में भी प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर गए हैं. जब कि चेंबूर में पुलिस सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
मराठा आंदोलन: औरंगाबाद में खुदकुशी करने वाले प्रदर्शनकारी जगन्नाथ सोनावने की अस्पताल में मौत हो गई है. उसने कल जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की थी.