live
S M L

Zomato ऐप से किया चिली पनीर ऑर्डर, लेकिन खाने में निकला प्लास्टिक

पुलिस ने ग्राहक की शिकायत पर खाने को जांच के लिए भेज दिया है. वहीं जोमैटो ने मामला सामने आने के बाद आधिकारिक बयान जारी कर माफी मांगी है

Updated On: Jan 20, 2019 12:00 PM IST

FP Staff

0
Zomato ऐप से किया चिली पनीर ऑर्डर, लेकिन खाने में निकला प्लास्टिक

फूड सप्लाई करने वाले जोमैटो ऐप फिर सवालों के घेरे में है. इस बार उसपर यह आरोप महाराष्ट्र के औरंगाबाद के रहने वाले एक शख्स ने लगाया है. कस्टमर ने जोमैटो पर खराब क्वालिटी का खाना डिलीवर करने का आरोप लगाया है. उसने दावा किया कि उसने जोमैटो पर ऑर्डर देकर खाना मंगवाया था. डिलीवरी मिलने के बाद जब वो खाना खाने लगे तो मंगवाए गए पनीर चिली में प्लास्टिक मिला.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार, औरंगाबाद के रहने वाले सचिन जामधरे ने आरोप लगाया, 'मैंने जोमैटो से पनीर चिली और पनीर मसाला ऑर्डर किया था. जब हम सब खाने के लिए बैठे तो मेरी बेटी ने कहा कि पनीर बहुत हार्ड है. जिसे चबाने से उसकी दांतों में दर्द हो रहा था, इसके बाद जब मैंने भी इसे खाया तो मुझे इसमें फाइबर मिला.'

सचिन ने कहा कि जब वो इसकी शिकायत करने रेस्टोरेंट गए तो उसके मालिक ने उनकी बात सुनने और मानने से इनकार कर दिया. रेस्टोरेंट के मालिक ने उल्टा कहा कि जोमैटो डिलीवरी बॉय ने खाना बदल दिया होगा.

पुलिस ने शिकायत दर्ज कर खाने को जांच के लिए भेजा

सचिन जामधरे ने बताया कि वो इस मामले को लेकर पुलिस के पास गए और शिकायत दर्ज कराई. जिन्सी थाने के इंस्पेक्टर श्याम सुंदर वासुलकर ने कहा कि सचिन जामधरे की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जोमैटो ऐप के जरिए खाना ऑर्डर किया गया था. खाने को जांच के लिए भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद जो भी लोग दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

मामला सामने आने के बाद जोमैटो ने आधिकारिक बयान जारी कर माफी मांगी है. बयान में कहा गया है कि इस रेस्टोरेंट को उनकी लिस्ट से हटा दिया गया है. जोमैटो ने बयान में कहा, 'हम खाद्य सुरक्षा, खाने की गुणवत्ता और स्वच्छता के लिए प्रतिबद्ध हैं. इस घटना को लेकर हम माफी मांगते हैं.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi