live
S M L

मजेंटा लाइन: मेट्रो के इस नए रूट से टर्मिनल 1 पर पहुंचना होगा आसान

एंट्री और एग्जिट गेट पर रेलिंग लगनी भी शुरू हो गई है. एराइवल टर्मिनल पर यात्रियों के लिए साइनेज भी लगेंगे

Updated On: May 24, 2018 02:56 PM IST

FP Staff

0
मजेंटा लाइन: मेट्रो के इस नए रूट से टर्मिनल 1 पर पहुंचना होगा आसान

घरेलू उड़ान भरने वाले यात्री अब दिल्ली मेट्रो का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगले मंगलवार से दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 तक पहुंच जाएगी. इस लाइन के यात्रियों की सुविधा के लिए साइनेज भी लगने शुरू हो गए हैं, जिससे रूट समझने में अब आसानी होगी.

जनकपुरी वेस्ट से कालकाजी मंदिर तक चलने वाली मजेंटा लाइन ने यात्रियों के लिए सफर बहुत आसान कर दिया है. इसमें एयरपोर्ट स्टेशन का भी नाम है, जो 29 मई से सभी के लिए खुल रहा है.

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, एंट्री और एग्जिट गेट पर रेलिंग लगनी भी शुरू हो गई है. एराइवल टर्मिनल पर यात्रियों के लिए साइनेज भी लगेंगे. डीएमआरसी के अधिकारी ने बताया कि रास्ते पर टाइल लगाने का काम भी शुरू हो गया है.

नए मेट्रो स्टेशन के तीन एंट्री/ एग्जिट पॉइंट होंगे. इसमें गेट नंबर दो 1डी के पास होगा और गेट नंबर 3, 1सी के पास.

जनकपुरी पश्चिम से कालकाजी मंदिर मेट्रो कारिडोर 25.6 किलोमीटर लंबा है. इसे केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 28 मई को नेहरू एनक्लेव से झंडी दिखाकर शुरू करेंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi