मध्य प्रदेश के शिवपुरी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एनडीटीवी के मुताबिक यहां पुलिस थाने में एक महिला मुर्गे की शिकायत लेकर पहुंची. इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि पुलिस ने मुर्गे को भी मालिक समेत थाने बुला लिया.
दरअसल पूनम कुशवाहा नाम की महिला ने थाने में शिकायत करते हुए कहा कि एक मुर्गे ने उसकी बच्ची पर हमला कर दिया और उसे चोंच मार दी. यह मुर्गा पूनम के पड़ोस में ही पला था.
इस शिकायत के बाद जब पुलिस ने मुर्गे की मालकिन लक्ष्मी को थाने बुलाया तो वह रोने लगी और कहने लगी कि उसके मुर्गे के साथ कुछ न करो, भलेही उसे जेल में डाल दो. लक्ष्मी ने यह भी बताया कि उसने मुर्गे को 5 रुपए में खरीदा था और अब तक उसे बच्चे की तरह पाला है.
लक्ष्मी के पति ने भी पुलिस से गुहार लगाई कि उनके कोई बच्चा नहीं है इसलिए मुर्गे को बख्स दिया जाए. वहीं पीड़ित पूनम का कहना है कि यह मुर्गा उनकी बच्ची को तीन बार काट चुका है. इसलिए अब वह बर्दाश्त नहीं करेंगी. हालांकि बाद में मुर्गे की मालकिन ने पूनम से माफी मांगी और भरोसा दिलाते हुआ कहा कि अब उनका मुर्गा कुछ नहीं करेगा.
ये भी पढ़ें: सीमांचल एक्सप्रेस हादसा: PM मोदी ने जताया दुख, बिहार सरकार का भी मुआवजे का ऐलान
ये भी पढ़ें: प्रियंका दुर्गा और पीएम मोदी महिषासुर: यह पोस्टर कांग्रेस ने नहीं लगाया तो किसने लगाया?
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.