live
S M L

लव जेहाद के खिलाफ बजरंग दल के कार्यकर्ता ले रहे हैं हथियार चलाने की ट्रेनिंग

इसी सिलसिले में मध्यप्रदेश के राजगढ़ में एक कैंप चलाया जा रहा है. इस कैंप में बंदूकों के साथ-साथ लाठिया चलाने की ट्रेनिंग भी दी जा रही है

Updated On: May 27, 2018 05:02 PM IST

Bhasha

0
लव जेहाद के खिलाफ बजरंग दल के कार्यकर्ता ले रहे हैं हथियार चलाने की ट्रेनिंग

मध्य प्रदेश में बजरंग दल अपने कार्यकर्ताओं को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दे रहा है. बजरंग दल के मुताबिक हिंदुओं की रक्षा के लिए और लव जेहाद को रोकने के लिए ऐसा किया जा रहा है. इस सिलसिले में मध्यप्रदेश के राजगढ़ में एक कैंप चलाया जा रहा है. इस कैंप में बंदूकों के साथ-साथ लाठिया चलाने की ट्रेनिंग भी दी जा रही है.

बजरंग दल के जिला संयोजक देवी सिंह सोंधिया ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि यह एक नियमित शिविर है, जिसे हम सालाना आयोजित करते हैं. सोंधिया ने कहा कि ट्रेनिंग कैंप का मकसद राष्ट्र विरोधी ताकतों और लव जेहाद तत्वों से निपटना है.

यह कोई पहला मामला नहीं है जब बजरंग दल अपने कार्यकर्ताओं को हिंदुओं की रक्षा के नाम पर हथियार चलाने की ट्रेनिंग दे रहा है. 2016 में भी बजरंग दल ने अयोध्या में एक ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया था, जिसमें कार्यकर्ताओं को राइफल, तलवार और लाठियां चलाने की ट्रेनिंग दी गई थी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi