मध्य प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर रामपाल सिंह की बहू ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. रामपाल की बेटे गिरजेश प्रताप सिंह ने आर्य समाज मंदिर में शादी की थी. पुलिस को सुसाइड नोट और शादी के दस्तावेज मिले हैं.
बताया जा रहा है कि मंत्री रामपाल सिंह के बेटे गिरिजेश प्रताप सिंह ने उदयपुरा निवासी प्रीति के साथ 20 जून 2017 को राजधानी भोपाल के आर्य समाज मंदिर में शादी की थी. प्रीति ने शनिवार सुबह जहर खाकर जान दे दी. घर से मिले सुसाइड नोट में प्रीति ने परिजनों से माफी मांगी है. प्रीति ने सुसाइड नोट में परिजनों को ठीक से रहने के लिए भी लिखा है.
बताया जा रहा है कि गिरिजेश और प्रीति ने अपने परिवार वालों से छिपकर आर्य समाज के शादी की थी. रामपाल सिंह इस रिश्ते से खुश नहीं थे. उन्होंने हाल ही में अपने बेटे गिरजेश की दूसरी सगाई तय कर दी थी. अंदेशा लगाया जा रहा है कि गिरिजेश की दूसरी लड़की की सगाई की बात से आहत होकर प्रीति ने जहर खाकर खुदकुशी की है.
(न्यूज-18 के लिए मनोज राठौड़ की रिपोर्ट)
दुनिया की तीन सबसे ज्यादा बिकने वाली किताबों में एक हैरी पॉटर है. हैरी पॉटर पर बैन की भी सबसे ज्यादा मांग की गई है
मुस्लिम ड्राइवर होने पर ओला की राइड कैंसल करने वाले अभिषेक मिश्रा का ट्विटर हैंडल वेरिफाइड है और उन्हें कई केंद्रीय मंत्री ट्विटर पर फॉलो भी करते हैं.
चुनाव आयोग की मंजूरी का इंतजार कर रहे इस समूह ने अपने राजनीतिक संगठन का नाम ‘बहुजन आजाद पार्टी’ (बीएपी) रखा है
बीजेपी अध्यक्ष ने महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं को कहा, हमें सिर्फ 5, 10, या 15 वर्षों तक चुनाव जीतन को लेकर खुद को सीमित नहीं करना है, बल्कि अगले 50 वर्षों में होने वाले पंचायत से लेकर संसद तक के हर चुनाव को जीतने का लक्ष्य बनाना होगा
कंपनियां ऐसे नियम बना रही हैं जहां किसी व्यक्ति की राय को कंपनी की राय मानते हुए उसके सोशल मीडिया पर रोक लगाई जा सकती है