live
S M L

स्वच्छता की रेस में इस शहर ने किया टॉप और ये आया लास्ट

केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडु ने रैंकिंग के अनुसार शहरों की सूची जारी की.

Updated On: May 04, 2017 01:41 PM IST

FP Staff

0
स्वच्छता की रेस में इस शहर ने किया टॉप और ये आया लास्ट

केंद्र सरकार ने स्वच्छ भारत रैंकिंग जारी कर दी है. सरकार ने ये सूची देश के 434 शहरों एवं नगरों में कराए गए स्वच्छता सर्वेक्षण के बाद की जारी की है. केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडु ने एक कार्यक्रम में रैंकिंग के अनुसार शहरों की सूची जारी की. स्‍वच्‍छ भारत की रेस में सबसे आगे पहले स्थान पर इंदौर है, जबकि दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल है.

जबकि 434 शहरों में उत्तर प्रदेश का गोंडा सबसे गंदा शहर माना गया है. वहीं पिछले साल टॉप पर रहने वाला मैसूर इस साल फिसलकर पांचवें स्थान पर जा पहुंचा है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल के किसी भी शहरों की रैंकिंग नहीं की गई है, क्योंकि ममत बनर्जी सरकार ने स्वच्छ सर्वेक्षण में हिस्सा नहीं लिया था.

देशभर में कराए गए सर्वे में शामिल 83 प्रतिशत से अधिक लोगों ने माना था कि स्वच्छ भारत अभियान चलाए जाने के बाद से उनका क्षेत्र पिछले वर्ष की तुलना में अधिक स्वच्छ हुआ है. सर्वे में कहा गया कि 404 शहरों और कस्बों के 75 प्रतिशत आवासीय क्षेत्र में अधिक स्वच्छता देखी गई. साथ ही 185 शहरों में रेलवे स्टेशन के आसपास का पूरा इलाका स्वच्छ बताया गया है.

ये हैं टॉप 20

1. इंदौर 2. भोपाल 3. विशाखापत्तनम (विजाग) 4. सूरत 5. मैसूर (मैसूर) 6. तिरुचिरापल्ली (त्रिची) 7. नई दिल्ली नगर परिषद (एनडीएमसी) 8. नवी मुम्बई 9. तिरुपति 10. वडोदरा 11. चंडीगढ़ 12. उज्जैन 13. पुणे 14. अहमदाबाद 15. अंबिकापुर 16. कोयंबटूर 17. खरगोन 18. राजकोट (एम। कॉर्प) 19. विजयवाड़ा 20. गांधीनगर (एनए)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi