हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Jun 10, 2017
इस बीच केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह का ओडिशा में विरोध हुआ. उनकी ओर अंडे भी उछाले गए.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दशहरा ग्राउंड में किसानों से उनकी मांगों पर चर्चा की.
मंदसौर की घटना की उच्चस्तरीय जांच करवाई जाएगीः शिवराज सिंह चौहान
किसानों की मर्जी के बगैर उनकी जमीन नहीं ली जाएगी: एमपी सीएम
सभी फसलों का बंपर उत्पादन हुआ. इससे कीमत गिरती है. मैंने किसान को ज्यादा कीमत दिलाने का फैसला किया हैः शिवराज सिंह चौहान
मैंने हर विपदा में किसान के खेतों में जाकर देखा और किसान को राहत दी. -10 प्रतिशत ब्याज पर कर्ज देने का काम केवल मध्य प्रदेश में हुआः शिवराज सिंह चौहान
दशहरा ग्राउंड में बोल रहे हैं एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान, किसानों के बिना मध्य प्रदेश की तरक्की नहीं हो सकती.
सीएम शिवराज सिंह चौहान दशहरा ग्राउंड पहुंच गए हैं.
सीएम 11 बजे भेल दशहरा मैदान पहुंचेंगे. यहां वह किसानों से चर्चा करेंगे. 1 बजे वह स्कूल चलें हम और मिल बांचे अभियान की समीक्षा करेंगे. इसके बाद 3 बजे खरीफ की फसल की तैयारी की समीक्षा करेंगे. सीएम शाम 4 बजे फिर किसानों से चर्चा करेंगे.
सीएम ने कहा, वह एक कृषि उत्पाद और विपणन आयोग का गठन करेंगे जो कि लागत से जुड़े मामलों पर काम करेगा. समस्याएं जितनी भी है, उनके समाधान में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी.
मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन के बीच आज से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में शांति बहाली के लिए वह शनिवार से भोपाल के दशहरा मैदान में उपवास करेंगे. उन्होंने कहा कि वह दफ्तर में न बैठकर दशहरा मैदान से ही सरकार चलाएंगे.
शिवराज सिंह चौहान अनिश्चितकाल के लिए शांति की बहाली के उपवास पर बैठेंगे.
शिवराज सिंह चौहान ने यह भी कहा है कि हम अराजक तत्वों से कड़ाई से निपटेंगे. प्रदेश में कानून-व्यवस्था की बहाली हमारी प्राथमिकता है. कुछ लोगों ने युवाओं के हाथ में पत्थर दे दिया है.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वे शनिवार को 11 बजे सुबह से दशहरा मैदान में बैठेंगे. उन्होंने कहा है कि लोग आकर उनसे बातचीत कर सकते हैं. सीएम ने यह भी कहा कि वे राज्य में शांति लाने के लिए उपवास भी करेंगे.
किसानों ने बस में तोड़फोड़ की, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले.
अब भोपाल में भड़के किसान, पुलिस और किसानों में झड़प.
मध्य प्रदेश किसान आंदोलन: एक और किसान ने दम तोड़ा, मृतकों की संख्या बढ़ी
आम आदमी पार्टी के पांच सदस्य आज मंदसौर जाएंगे और किसानों से मिलेंगे.
मंदसौर में तनाव कम होने के बाद कर्फ्यू में ढील दी गई है.
मृत किसान के परिवार वालों से मिले राहुल गांधी. डिनवा गांव में परिवार वालों से मिलने पहुंचे राहुल. प्रशासन की अनुमति के बाद मृतकों के परिवार वालों से मिले.
मध्य प्रदेश में दाखिल होते समय पुलिस द्वारा हिरासत में लिये गये कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को प्रशासन ने मंदसौर में किसानों के आंदोलन के दौरान मारे गये किसानों के परिवारों से मिलने की अनुमति दे दी है
पुलिस कस्टडी से राहुल गांधी रिहा. एमपी बॉर्डर पर पीड़ित परिवार वालों से मिलेंगे राहुल.
किसानों को भड़काने की कोशिश हो रही है. मुख्यमंत्री का साथ दे किसान: राजनाथ सिंह
इस बीच आंदोलन के बेकाबू होने के बाद मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार अब कुछ ऐक्शन में है. राज्य सरकार ने गुरुवार को मंदसौर के डीएम स्वतंत्र कुमार सिंह और एसपी ओपी त्रिपाठी को हटा दिया. इसके साथ ही रतलाम और नीमच के डीएम भी बदले गए हैं. किसान आंदोलन के केंद्र बंने मंदसौर में ओमप्रकाश श्रीवास्तव को नया डीएम बनाया गया है.
मृत किसानों के परिवार वाले राहुल गांधी से सिर्फ एक किलोमीटर दूर हैं. वो हमसे मिलना चाहते हैं, लेकिन पुलिस उन्हें मिलने से रोक रही है: सचिन पायलट