मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश किसान आंदोलन में मारे गए किसानों के परिजनों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री बुधवार सुबह करीब 10.15 बजे मंदसौर पहुंचे. मुख्यमंत्री का यहां दो दिन रुकने का कार्यक्रम है. सीएम के दौरे से पहले मंदसौर में धारा 144 भी हटा दी गई थी.
#Mandsaur में मारे गए किसानों के परिवारों से मिलते सीएम @ChouhanShivraj #MadhyaPradesh https://t.co/Vtkxa88c33 pic.twitter.com/Am108EkR1m
— News18 India (@News18India) June 14, 2017
मंदसौर में किसानों से मिलने के लिए हर एक दिन कोई न कोई बड़ा नेता दौरा कर रहा है. लेकिन अभी तक किसी को भी मंदसौर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिली है. मंगलवार को मंदसौर में पुलिस फायरिंग में मारे गए किसानों के परिजनों से मिलने जा रहे कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को मंदसौर-रतलाम बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया गया. तो वहीं गुजरात के पटेल आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को भी पुलिस ने नीमच में राजस्थान सीमा पर गिरफ्तार कर लिया था.
Madhya Pradesh farmers' agitation: Section 144 removed from #Mandsaur ahead of CM Shivraj Singh Chouhan's visit.
— ANI (@ANI_news) June 14, 2017
हार्दिक पटेल मंगलवार की सुबह राजस्थान के उदयपुर से निंबाहेड़ा होते हुए मंदसौर जाना चाह रहे थे. लेकिन कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की ही तरह पुलिस ने हार्दिक पटेल को भी मंदसौर में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी.
मध्यप्रदेश सरकार की किसान विरोधी नीति के विरोध में लोकसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक ज्योतिरादित्य सिंधिया 14 जून से भोपाल में 72 घंटे के सत्याग्रह पर बैठेंगे. उन्होंने कहा कि मैंने किसानों के हक की लड़ाई लड़ने के लिए सत्याग्रह पर बैठने का फैसला किया है.
गौरतलब है कि कृषि उत्पादों की उचित कीमत और अन्य मांगों को लेकर एक जून से मध्य प्रदेश में शुरू हुआ किसान आंदोलन 6 जून को तब हिंसक हो गया, जब मंदसौर जिले में पुलिस फायरिंग में छह किसानों की मौत हो गई. इसके बाद पश्चिमी मध्यप्रदेश के जिलों में किसान आंदोलन फैल गया. मंदसौर, नीमच, धार, रतलाम, देवास, शाजापुर और अन्य जिलों में आगजनी की घटनाएं और बंद किए गए थे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.