live
S M L

मध्य प्रदेश किसान आंदोलन: आप प्रतिनिधिमंडल आज करेगा मंदसौर का दौरा

आप का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 9 जून को मंदसौर का दौरा करेगा और किसानों से मिलेगा.

Updated On: Jun 09, 2017 09:40 AM IST

Bhasha

0
मध्य प्रदेश किसान आंदोलन: आप प्रतिनिधिमंडल आज करेगा मंदसौर का दौरा

आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश के मंदसौर में कथित पुलिस गोलीबारी में किसानों की मौत की निंदा करते हुए भाजपा की अगुवाई वाली राज्य सरकार पर कृषि क्षेत्र को लेकर किए गए चुनावी वादे से पीछे हटने का आरोप लगाया.

पार्टी की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने कहा कि आप का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 9 जून को मंदसौर का दौरा करेगा और किसानों से मिलेगा.

प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ पार्टी नेता संजय सिंह, आशुतोष, सोमनाथ भारती, भगवंत मान और साधू सिंह हैं. नेता वहां किसानों से मुलाकात करेंगे.

राय ने कहा, किसानों की हत्या के लिए मध्य प्रदेश सरकार जिम्मेदार है. किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे जो और कुछ नहीं बल्कि चुनाव में भाजपा द्वारा किये गए वादे से जुड़ा था.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi