live
S M L

सितंबर से शुरू होगी बिना इंजन के 160किमी/घंटा के रफ्तार से दौड़ने वाली ये ट्रेन

ट्रेन 18 के नाम से जानी जाने वाली यह ट्रेन तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है

Updated On: Jul 07, 2018 04:15 PM IST

FP Staff

0
सितंबर से शुरू होगी बिना इंजन के 160किमी/घंटा के रफ्तार से दौड़ने वाली ये ट्रेन

सेमी हार्इ-स्पीड ट्रेन सितंबर से देश में शुरू हो जाएगी. जानकारी के मुताबिक 160 किमी प्रति घंटा की रफतार से दौड़ने वाली इस ट्रेन को चेन्नर्इ में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आर्इसीएफ) ने बनाया है. यह तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. इसे ट्रेन 18 नाम दिया गया है.

अंग्रेजी बिजनेस न्यूजपेपर इकोनॉमिक टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, ट्रेन को रिकॉर्ड समय में बनाया गया है. इसमें 16 महीने का समय लगा है. दुनिया में कहीं भी इस तरह की ट्रेनों को बनाने में दो से तीन साल का वक्त लगता है. पहले इसे जुलार्इ तक लॉन्च कर देने के बारे में सोचा जा रहा था. अब सितंबर में इस ट्रेन को लाया जाएगा.

बिना किसी इंजन के चलेगी ट्रेन

ट्रेन 18 में किसी इंजन की जरूरत नहीं है. यह मेट्रो ट्रेन की तरह चलेगी. यह शताब्दी ट्रेनों के अलावा तमाम मौजूदा इंटरसिटी ट्रेनों की जगह लेगी. आर्इसीएफ इस तरह की छह ट्रेनों का निर्माण करेगी. इनमें से दो में स्लीपर कोच होंगे. इस ट्रेन में यात्रियों के आराम का खास ध्यान रखा गया है.

आपको मिलेंगी ये सुविधाएं

  • ट्रेन में ऑटोमैटिक दरवाजे लगे हैं.
  •  चढ़ने के लिए सुविधाजनक फुटस्टेप
  •  झटकों का असर कम करने के लिए उन्नत सेंटर कपलर्स
  •  ट्रेन में इलेक्ट्रो-न्यूमैटिक ब्रेक सिस्टम लगे हैं.
  • मॉड्यूलर लगेज रैक
  •  एलर्इडी लाइटिंग
  •  व्हीलचेयर के लिए पर्याप्त जगह
(न्यूज 18 से साभार)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi