यूपी एटीएस को बड़ी सफलता मिली है. यूपी एटीएस की टीम ने मुंबई से इस्लामिक स्टेट (आईएस) के एक संदिग्ध आंतकवादी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आतंकी का नाम अबु जैद है.
#WATCH Press Conference of Uttar Pradesh ATS in Lucknow after arrest of an ISIS suspect from Mumbai. https://t.co/L0bVsNxwTw
— ANI (@ANI) November 5, 2017
यूपी के आजमगढ़ का रहने वाला अबु जैद सोशल मीडिया के जरिए आईएस में आतंकियों की भर्ती का काम करता था.
आंतक फैलाने के लिए युवाओं को करता था फंडिंग
अबु जैद बिजनौर और पश्चिमी यूपी से पकड़े गए संदिग्ध आंतकियों के सीधे संपर्क में था. इसके अलावा वो आंतक फैलाने के लिए युवाओं को फंडिंग भी करता था. यूपी एटीएस के अधिकारियों ने फिलहाल इस बारे में और जानकारी नहीं दी है.
यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने बताया कि संदिग्ध आंतकी अबु जैद एक एप के जरिए बातचीत करता था. वो किसी बड़ी आतंकी घटना की साजिश रच रहा था. वो सऊदी अरब में रहकर भारत में आतंकवादियों को प्रेरित करने और राह दिखाने का काम कर रहा था.
गिरफ्तार अबु जैद के मोबाइल से पुलिस को इसके पक्के सबूत मिले थे. इसलिए अबु जैद के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया गया था.
आनंद कुमार ने बताया कि यूपी एटीएस की टीम पकड़े गए अबु जैद को ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई से लेकर लखनऊ ला रही है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.