उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के वीआईपी इलाके में शुक्रवार रात एक पुलिस कॉन्स्टेबल ने एक युवक को गोली मार दी थी जिसके बाद से मामला काफी गरमाया हुआ है. बता दें कि मरने वाले युवक की पहचान एपल कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी के रूप में हुई है. हादसे के बाद विवेक की पत्नी भी टूट गई हैं. उन्होंने पुलिस से पूछा है कि क्या उनके पति आतंकवादी थे जो बिना कुछ सोचे समझे उन पर गोली चला दी.
लखनऊ पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी घटना की जानकारी
इस मामले में शनिवार सुबह से ही कई खुलासे हो रहे हैं. लखनऊ पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना के बारे में कई जानकारी दी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि विवेक के साथ गाड़ी में मौजूद उनकी सहकर्मी सना ने ही पुलिस को मदद के लिए फोन किया था. जिसके बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर दोनों को अस्पताल भेजा.एसएसपी ने बताया कि मामले की बारीकी से जांच के लिए एक एसआईटी टीम का गठन किया गया है. वहीं आरोपी कॉन्स्टेबल संदीप और प्रशांत चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
A SIT has been formed under SP crime. I have personally sent a request to District Magistrate for a magisterial inquiry into the incident: Kalanidhi Naithani, SSP Lucknow on death of Lucknow resident, Vivek Tiwari pic.twitter.com/pJ6mtSyho8
— ANI UP (@ANINewsUP) September 29, 2018
एसएसपी नैथानी ने कहा कि मौके से पुलिस की सिपाहियों की मोटरसाइकिल मिली थी जिसकी हालत काफी खराब थी. इसके अलावा आरोपी दोनों कॉन्स्टेबलों के घुटने में चोट लगी थी. हालांकि इस चोट की जांच की जाएगी कि आखिर यह उन्हें कैसे लगी. उन्होंने कहा कि विवेक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली लगने से हुई मौत का कारण साफ साफ लिखा है. वहीं सिपाहियों से पूछताछ जारी है. एसएसपी ने बताया कि यह घटना रात के डेढ़बजे के आसपास की है.
सना पर पुलिस की तरफ से नहीं है कोई दवाब
गाड़ी में मौजूद विवेक की सहकर्मी सना के बारे में एसएसपी ने कहा कि वह मीडिया के सामने आकर बात रख सकती है. उन पर कोई दवाब नहीं है. वह बिल्कुल अपनी मर्जी से काम कर सकती है. कैरेक्टर को लेकर किसी ने बयान नहीं दिया है. ये बिल्कुल झूठ है. विवेक और सना को लेकर भी किसी ने कोई बात नहीं की है. सना विवेक की पत्नी का नाम जानती थीं लेकिन वह उनका पता नहीं बता पा रही थीं. बाद में विवेक के मोबाइल से पत्नी का नंबर प्राप्त हुआ. सिपाहियों के खिलाफ पूरी जांच होगी. एसएसपी ने बताया कि घटना के समय कोई भी शख्स नशे में नहीं था. सिपाहियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत मौजूद हैं. दोनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज हुआ है. दोनों आरोपी कॉन्स्टेबल गिरफ्तार कर लिए गए हैं.
एडीजी ने कहा कानून का उल्लंघन हुआ
वहीं यूपी के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) आनंद कुमार ने इस मामले में कहा कि यह एक बहुत ही दुखद घटना है. आईपीसी की धारा 302 के तहत दोनों सिपाहियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इस घटना में कानून को अपने हाथ में लिया गया है. इस मामले में कानून का उल्लंघन किया गया है. अगर घटना के दौरान गोली चलाने की जरूरत थी तो कॉन्स्टेबल गाड़ी के टायर पर भी गोली चला सकते थे.
This is a sad incident. A case of murder (section 302 IPC) has been registered against the two policemen. Stringent action will be taken: Anand Kumar, UP ADG Law & Order on incident where Vivek Tiwari was shot at by police personnel yesterday. He later succumbed to his injuries pic.twitter.com/5Su6E4VfjQ
— ANI UP (@ANINewsUP) September 29, 2018
Post mortem report establishes a firearm injury from a bullet on the left side of the chin, viscera of the victim has preserved. Thorough investigation is being conducted to establish the sequence of events:Anand Kumar, UP ADG Law & Order on death of Lucknow resident Vivek Tiwari pic.twitter.com/sZfwMHqxQ1
— ANI UP (@ANINewsUP) September 29, 2018
वहीं विवेक तिवारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बारे में लोहिया अस्पताल के डायरेक्टर देवेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि विवेक को बाईं तरफ के कान के पास सिर पर गोली लगी थी. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी.
#Lucknow He (Vivek Tiwari) had a bullet injury near the ear on the left side, he died during treatment. Body sent for post-mortem: Devendra Singh Negi, Director, Lohia Hospital where deceased Vivek Tiwari was brought for treatment after he was shot at by a police constable y'day pic.twitter.com/qfnCeXqpJC
— ANI UP (@ANINewsUP) September 29, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.