live
S M L

अखिलेश के बाद अब कैसा होगा योगी के सीएम बंगले का इंटीरियर

योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद सुरक्षा तो वैसी ही रहेगी लेकिन बदलेगा बंगले के भीतर का सिस्टम

Updated On: Mar 24, 2017 05:36 PM IST

FP Staff

0
अखिलेश के बाद अब कैसा होगा योगी के सीएम बंगले का इंटीरियर

उत्तर प्रदेश में निजाम बदला और बदलने लगी व्यवस्थाएं. चाहे प्रशासनिक महकमा हो या मंत्रियों की बात हो बदलाव साफ दिखने लगा है. इस बदलाव में सबसे ज्यादा चर्चाओं में हैं मुख्यमंत्री का 5 कालिदास मार्ग स्थित सरकारी बंगला. सभी आधुनिकतम सुख सुविधाओं से लैस यह मुख्यमंत्री आवास भी कायाकल्प के लिए तैयार है.

अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री काल में इस बंगले में वे सभी सुविधाएं मौजूद थीं जो एक पांच सितारा होटल में हुआ करती हैं. लेकिन आदित्यनाथ योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद सुरक्षा तो वैसी ही रहेगी बस बदल जाएंगी सुविधाएं.

अखिलेश यादव के समय ये थी व्यवस्था

akhilesh-5kd

  • पांच कालीदास आवास सेंट्रली एयर कंडिशन्ड है.
  • यहां 3 किचन हैं, जहां कॉन्टिनेंटल से लेकर इटैलियन, मैक्सिकन, चायनीज व्यंजन बनते थे.
  • खानसामे भी प्रॉपर ड्रेस्ड और वेल क्वालिफाइड थे.
  • खाना परोसने के लिए वेटर भी पूरे यूनिफार्म में मौजूद रहते थे.
  • सबसे महंगी इटैलियन क्राकरी में खाना सर्व किया जाता था.
  • यह भी कहा जाता है कि किचन में हाथी के दांत की भी क्राकरी है.
  • गेस्ट रूम में महंगे फर्नीचर और बेडरूम्स में आलीशान बेड और सोफा मौजूद है.
  • बेडरूम्स, विसिटिंग रूम, ड्राइंग रूम में एलईडी टीवी जिसपर तमाम न्यूज़ चैनल हमेशा चलते रहते थे.
  • सुरक्षा की दृष्टि से चारो तरफ सीसीटीवी लगा है
  • आवास के अन्दर ही सीएम का ऑफिस हैं जहां से अखिलेश अपना ज्यादातर काम निपटाते थे.
  • फैमिली में सिर्फ पत्नी डिंपल ही आती थीं. कभी कभार बच्चे भी पहुंच जाते थे.
योगी के आने के बाद क्या बदल जाएगा

अब जब योगी ने साथ पंडितों से इस बंगले का शुद्धिकरण करवाया है और नवरात्रों में वे इस आवास में प्रवेश भी करेंगे. इससे पहले उन्होंने अपने मातहतों को इस बंगले में जरुरी बदलाव भी करने के निर्देश दिए हैं.

  • योगी ने साफ कहा है कि उनके शयनकक्ष में एसी नहीं होना चाहिए
  • बेडरूम में सिर्फ एक तखत होगी
  • महंत योगी के रसोईघर में प्रोफेसनल सेफ की जगह अब गोरखनाथ मंदिर से एक भंडारी आएगा.
  • सेफ की ड्रेस में खाना बनाने वालों की जगह धोती और बनियान में भंडारी भोजन तैयार करेगा.
  • डाइनिंग टेबल की जगह भोजन अब जमीन पर ही परोसा जाएगा.
  • इटैलियन क्राकरी की जगह पीतल, ताम्बे, फूल और कांसे के वर्तन का प्रयोग होगा.
  • योगी के लिए अलग से ताम्बे का ग्लास और लोटा होगा जिसमे वे पानी पिएंगे.
  • योगी ने चमड़े के सभी सामान बाहर करवा दिए हैं. उनकी जगह कपड़ों के सोफे होंगे.
  • सरकारी आवास के अन्दर एक गौशाला भी होगी जहां सीएम गो सेवा करेंगे
  • योगी मुख्यमंत्री बनने से पहले कभी टीवी या रेडियो नहीं देखते सुनते थे. कहा जा रहा है यहां भी ऐसा ही होगा.
साभार न्यूज 18

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi