लखनऊ के प्रसिद्ध मनकामेश्वर मंदिर में हिंदू-मुसलमान एकता की नई मिसाल पेश की गई. यहां रविवार को आरती के साथ साथ इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. मंदिर की महंत दिव्या गिरि ने पहली बार इस तरह की इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था.
Lucknow: Mahant Divya Giri hosted an #Iftar party yesterday. pic.twitter.com/yafAhBkkpb
— ANI UP (@ANINewsUP) June 11, 2018
यह भगवान शिव का 1000 साल पुराना मंदिर है जहां करीब 500 मुस्लिमों को इफ्तार कराई गई. इस दौरान शिया-सुन्नी के मौलवी भी एक साथ मौजूद थे. इफ्तार के दौरान भक्तों ने मंदिर में नमाज की पेशकश भी की.
दिव्या गिरि मंदिर की पहली महिला महंत हैं. मंदिर में इफ्तार का आयोजन करने के लिए कई लोग इनकी तारीफ कर रहे हैं.
न्यूज18 से बातचीत में महंत दिव्य गिरि ने कहा, 'सभी धर्म प्रेम और भाईचारे का संदेश देते हैं. कई बार मुस्लिम भी कन्या पूजन का आयोजन करते हैं और बड़ा मंगल स्टॉल भी लगाते हैं.' उन्होंने कहा, 'पुजारियों, इमाम और महंतों को अपना काम करना चाहिए. उन्हें भाईचारे और शांति का संदेश देना चाहिए. सुबह से शाम तक उपवास रखने वालों की सेवा करना पवित्र काम है.'
महंत गिरि ने बताया कि 'हमारे तीन रसोइयों ने सुबह से ही इफ्तार की तैयारी शुरू कर दी थी. यह अपनी तरह की पहली इफ्तार थी जिसमें 500 से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद थी. यह ऐतिहासिक था और यह शहर के सौहार्द्रपूर्ण परंपरा को बढ़ावा देने वाला था.'
सिंह ने कहा, जब तक पाकिस्तान आतंकवाद में मदद करता है, उसके साथ कोई क्रिकेट मैच नहीं होना चाहिए
अदालत ने मामले में सीबीआई के जरिए गवाहों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए 3, 4 अप्रैल की तारीख तय की.
डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किया गया जैश का आतंकी शाहनवाज कुलगाम और आकिब पुलवामा का रहने वाला है.
तेंदुलकर ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलकर उसे दो अंक देना गवारा नहीं है, क्योंकि इससे क्रिकेट महाकुंभ में इस चिर प्रतिद्वंद्वी को ही फायदा होगा
रितेश देशमुख, जॉनी लीवर और अरशद वारसी की सटीक कामिक टाईमिंग, अनिल कपूर और संजय मिश्रा निराश करते हैं