live
S M L

लखनऊ: मार्क जुकरबर्ग के खिलाफ मामला दर्ज, राष्ट्रीय प्रतीकों के अपमान का लगा आरोप

ओमकार ने आरोप लगाया है कि भारत के राष्ट्रीय प्रतीकों, राष्ट्रपतियों और मंत्रियों के लेटर पैड को फेसबुक ने गलत तरीके से दिखाया है

Updated On: Oct 18, 2018 04:40 PM IST

FP Staff

0
लखनऊ: मार्क जुकरबर्ग के खिलाफ मामला दर्ज, राष्ट्रीय प्रतीकों के अपमान का लगा आरोप

फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. यूपी की राजधानी लखनऊ में जुकरबर्ग और उनके कंपनी पार्टनर के खिलाफ वकील ओमकार द्विवेदी ने मामला दर्ज करवाया है. जुकरबर्ग पर भारत के राष्ट्रीय प्रतीकों के अपमान का मामला दर्ज किया गया है.

ओमकार ने आरोप लगाया है कि भारत के राष्ट्रीय प्रतीकों, राष्ट्रपतियों और मंत्रियों के लेटर पैड को फेसबुक ने गलत तरीके से दिखाया है और इसका प्रयोग इंटरटेनमेंट के लिए किया है. सीजेएम आनंद प्रकाश सिंह ने इस मामले पर बयान के लिए 12 नवंबर की तारीख तय की है.

वहीं वकील ओमकार ने स्क्रीनशॉट्स को सबूत के तौर पर प्रस्तुत करते हुए आरोप लगाया, 'एक ऐप में बिना आज्ञा लिए राष्ट्रीय प्रतीकों को गलत तरह से इस्तेमाल किया गया. इससे मेरी भावनाएं आहत हुई हैं और राष्ट्र के गौरव का अपमान किया गया.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi