चेन्नई के लोयोला कॉलेज में लगी पेंटिंग प्रदर्शनी पर सियासी घमाचान मच गया है. बीजेपी ने इस प्रदर्शनी को हिंदू विरोधी बताया है. सोमवार को बीजेपी ने चेन्नई के डीजीपी के सामने इंस्टीट्यूट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक बीजेपी और आरएसएस के कई नेताओं ने इस कार्यक्रम की निंदा की है और इस 94 साल पुराने कॉलेज के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
दरअसल लोयोला कॉलेज ने वीथी विरुधू विजाह नाम से दो दिवसीय लोक उत्सव का आयोजन किया था. यह आयोजन 19 और 20 जनवरी को किया गया था. इस उत्सव में ही एक पेंटिंग प्रदर्शनी लगी थी. इस प्रदर्शनी में जातीय हिंसा, यौन हिंसा, क्रूरता और एक्टिविस्टों की आवाज दबाने वाली पेंटिंग्स थीं. इनमें जिस पेंटिंग पर सबसे ज्यादा विवाद हुआ वह भारतमाता की पेंटिंग थी जिन्हें मीटू मूवमेंट का पीड़ित दिखाया गया था.
हिंदुत्ववादी कार्यकर्ताओं ने इस पेंटिंग को अपमानजनक बताया और आरोप लगाया कि ऐसा करके बीजेपी, आरएसएस और पीएम मोदी की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है.
बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव एच राजा ने कहा कि इस कार्यक्रम को नक्सलियों ने आयोजित किया था जो लोगों पर क्रिश्चिएनिटी की तरफ जाने के लिए दबाव डालते हैं और हिंदुओं और परंपराओं का अपमान करते हैं.
पेंटिंग की निंदा करते हुए तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष साउंडाराजन ने कहा, 'इन पेंटिंग्स को देखकर मेरा खून खौल रहा है. इन लोगों ने हमारी भारत माता का अपमान किया है, मैं मांग करता हूं कि लोयोला कॉलेज इस मसले पर माफी मांगे, अगर ऐसा नहीं किया गया तो बीजेपी प्रदर्शन करेगी.'
हालांकि मामले के बढ़ जाने के बाद लोयोला कॉलेज ने माफी मांगी है और कहा कि आपत्तिजनक पेंटिंग्स को हटा दिया गया है. लोयोला कॉलेज के कोआर्डिनेटर डॉ. कलीस्वरन ने कहा, 'हम ऐसी किसी चीज का समर्थन या वकालत नहीं करते जिससे समाज की शांति भंग हो. हम खुद इस बात से आहत हैं कि 19 और 20 जनवरी को हुए कार्यक्रम का दुरुपयोग किया गया.'
ये भी पढ़ें: प्रवासी भारतीयों के जरिए पूर्वांचल को साधने की तैयारी
ये भी पढ़ें: 2019 लोकसभा चुनाव नरेंद्र मोदी बनाम अराजकता की लड़ाई है: जेटली
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.