live
S M L

भगवान हनुमान ने अपनी छाती चीर दी थी, लेकिन उनका सीना भी 52 इंच का है या नहीं पता नहीं: चिदंबरम

चेन्नई में एक कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चिदंबरम ने सरकार पर हमला बोला

Updated On: Jan 05, 2019 09:53 PM IST

FP Staff

0
भगवान हनुमान ने अपनी छाती चीर दी थी, लेकिन उनका सीना भी 52 इंच का है या नहीं पता नहीं: चिदंबरम

चेन्नई में एक कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम देश की वर्तमान स्थिति पर चिंता जताई. चिदंबरम ने कहा, 'The country is moving from being the Republic of India to being Republic of impunity. Congress's motto is to create a fearless country.'

साथ ही चिदंबरम ने बीजेपी पर हमला भी किया. उन्होंने बताया कि आखिर कांग्रेस बीजेपी के विरोध में क्यों खड़ी है. उन्होंने कहा, 'सरकार का विरोध करने के लिए हमारे पास नोटबंदी जैसे कई कारण हैं. किसके पास 52 इंच की छाती है? मैंने रामायण की एक कहानी सुनी है कि भगवान हनुमान ने अपना सीना चीर दिया था. लेकिन मैं ये बात भी निश्चित तौर पर नहीं पता कि उनके पास 52 इंच की छाती थी.'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi