दिल्ली-एनसीआर में पिछले तीन दिनों से झमाझम बारिश का दौर जारी है. बारिश के कारण जहां गर्म मौसम से लोगों को राहत मिली है तो वहीं दिल्ली में जगह-जगह जलभराव की हालत लोगों के लिए आफत भी बन चुकी है. इसके साथ ही सड़कों पर पानी भरने के कारण ट्रैफिक की समस्या भी बनी हुई है. दिल्ली के साथ ही उसके आसपास के इलाकों में ट्रैफिक के कारण लोगों को समस्या से दो चार होना पड़ रहा है.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक जलभराव के कारण काफी जगह यातायात बाधित रहा है. इसमें ओल्ड पतपरगंज रोड पर मदर डेयरी से निर्माण विहार की तरफ अंडर पास पर पानी जमा होने के कारण लोगों को ट्रैफिक का सामना करना पड़ रहा है.
Traffic Alert
Old Patparganj Road पर मदर डेयरी से निर्माण विहार की तरफ Underpass पर जलभराव के कारण यातायात बाधित है!— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) September 3, 2018
मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास पिल्लर नंबर 505 से 530 तक भी हालात खराब है. रिंग रोड पंजाबी बाग से न्यू मोती नगर प्लाइऑवर की तरफ भी लोगों को जलभराव के कारण ट्रैफिक झेलना पड़ रहा है. यूसुफ सराई मार्केट आईआईटी से एम्स कैरिज के रास्ते में भी जलभराव हुआ. इससे पहले दिल्ली के लक्ष्मीनगर मेट्रो स्टेशन, राजा राम कोहली मार्ग, गीता कॉलनी, वसुंधरा एनक्लेव पर भी भारी जाम रहा.
Traffic Alert Waterlogging at Yusuf Sarai Market IIT to AIIMS carriage way, pic.twitter.com/czyRczRYBQ
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) September 3, 2018
Rain lashes parts of Delhi; #Visuals from Fatehpur Beri area pic.twitter.com/DJJN5bGEUH
— ANI (@ANI) September 3, 2018
वहीं इंद्रमोहन भारद्वाज मार्ग कालिंदी कुंज जलभराव के कारण यातायात बाधित था लेकिन वहां अब हालात सामान्य हो रहा हैं. इसके साथ ही पतपरगंज पर गणेश नगर चौक से मदर डेयरी की तरफ, विकास मार्ग, श्री अरबिंदो मार्ग, एमबी रोड की तरफ भी स्थिति सामान्य हो रही है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.