अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का दायां हाथ जबीर मोती को लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया है. लंदन की चारिंग क्रॉस पुलिस ने उसे शुक्रवार को हिल्टन होटल से गिरफ्तार किया. जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया.
जबीर मोती ब्रिटेन, यूएई और बाकी देशों में दाऊद का कामकाज संभालने के साथ उसका हिसाब-किताब देखता था. भारत ने ब्रिटेन से मोती को गिरफ्तार करने की अपील की थी. उस पर ड्रग्स तस्करी, फिरौती और अन्य अपराधों में शामिल रहने का आरोप है.
Underworld don Dawood Ibrahim's finance manager Jabir Moti detained by UK security agencies from London's Hilton Hotel
Read @ANI story | https://t.co/xN7E0GgqSv pic.twitter.com/smfyMdFUUf— ANI Digital (@ani_digital) August 19, 2018
जबीर सिद्दिकी उर्फ जबीर मोती अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद का काफी भरोसेमंद है. वो डी कंपनी के पैसों से जुड़े मामले देखता था. उसके पास पाकिस्तान की भी नागरिकता है. दाऊद की बीवी महजबीं भी उस पर काफी भरोसा करती हैं. दाऊद अभी पाकिस्तान के कराची में क्लिफ्टन इलाके में रहता है. मोती मिडिल ईस्ट, ब्रिटेन, यूरोप, अफ्रीका में भी दाऊद का काम संभालता था.
दाउद के निवेश से आतंकी संगठनों को दी जाती है मदद
सूत्रों ने बताया कि दाऊद के निवेश से जो भी कमाई होती है उसे आतंकी संगठनों के काम के लिए दिया जाता है. दाऊद के लिए मोती नकली भारतीय करंसी, अवैध हथियार सप्लाई और प्रॉपर्टी के धंधे का काम भी संभालता था. दाऊद के परिवार को ब्रिटेन ले जाने के लिए उसने काम किया था.
जबीर मोती के नाम पर कराची में आवासीय कंपाउंड भी है. वो एंटीगा और डोमिनिक रिपब्लिक की नागरिकता लेने और हंगरी में स्थायी रूप से रहने की फिराक में था. जबीर के पास ब्रिटेन का 10 साल का वीजा था.
(न्यूज़ 18 के लिए मनोज गुप्ता की रिपोर्ट)
ईडी ने यह कार्रवाई बीकानेर लैंड स्कैम केस में की है
जम्मू में इस स्थिति को काबू में करने के लिए और लॉ एंड ऑर्डर को बनाए रखने के लिए सेना की मदद ली गई है.
India vs Australia भारतीय टीम 24 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के साथ दो टी20 और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी
सबसे ज्यादा हमले दक्षिण कश्मीर में हुए हैं जहां 58 में से 56 सैनिकों की जान गई
ब्रिटेन को इस बात की चिंता है कि सूची में शामिल लोगों के साथ इकोनॉमिक रिश्तों का क्या होगा